28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ???????? ?? ??? ?????? ????? ?? ?????? ?????? ? ???? ???? : ???????

पुराना पोर्टिको से ऑटो स्टैंड हटाने पर करेंगे हड़ताल व आमरण अनशन : अध्यक्षतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -विरोध करते ऑटो संघ अधक्ष व चालकप्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह स्टेशन के पुराना पोर्टिको परिसर से ऑटो स्टैंड हटाया गया तो हड़ताल व आमरण अनशन करेंगे. यह बात टेम्पु मालिक सह चालक संघ जसीडीह के अध्यक्ष […]

पुराना पोर्टिको से ऑटो स्टैंड हटाने पर करेंगे हड़ताल व आमरण अनशन : अध्यक्षतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -विरोध करते ऑटो संघ अधक्ष व चालकप्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह स्टेशन के पुराना पोर्टिको परिसर से ऑटो स्टैंड हटाया गया तो हड़ताल व आमरण अनशन करेंगे. यह बात टेम्पु मालिक सह चालक संघ जसीडीह के अध्यक्ष देवनंदन झा उर्फ नूनु झा ने कही. गुरुवार को ऑटो मालिक व चालकों के साथ उन्होंने विराेध जताते हुए कहा कि वर्तमान में रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा हम सभी वाणिज्य टेंपु को नया पोर्टिको में शिफ्ट करने का दबाव दिया जा रहा है. जबकि नया पोर्टिको जसीडीह स्टेशन के मुख्य द्वार से आधा किलोमीटर दूरी पर है. जो टेंपु पड़ाव के लिए उपयुक्त नहीं है. सवारी लेकर आवागमन करने वाले वाणिज्य ऑटो का स्टैंड स्टेशन के प्रवेश द्वार के समीप होना चाहिए, ताकि यात्रियों को सुविधा हो. उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर स्थित स्टैंड के समीप जाम रहने की स्थित से इससे निबटने के लिए अवैध दुकानों को हटाना चाहिए. श्री झा ने कहा कि जबरन पुराने स्टैंड से टेंपु हटाने की कार्रवाई करने पर शांति पूर्वक हड़ताल व आमरण अनशन करने के लिए सभी टेंपु मालिक व चालक तैयार है. इस अवसर पर काफी संख्या में ऑटो मालिक सहित चालक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें