देवघर: नगर पुलिस अब कई संगीन मामलों के आरोपित रहे बैद्यनाथ लेन निवासी गोरू खवाड़े को जिला बदर कराने की फिराक में है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी ने एसपी को पत्रचार भी किया है. एसपी से उन्होंने आग्रह किया है कि गोरू खवाड़े को जिला बदर कराने के लिये उपायुक्त महोदय को अनुरोध पत्र भेज कर उचित कार्रवाई करायी जाय.
क्या है पत्र में
हाल ही में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 705/13 का हवाला देते हुए थाना प्रभारी ने लिखा है कि 18 नवंबर की रात बिलासी टउन निवासी अभिषेक मिश्र चांदनी चौक स्थित एक बरात में शरीक होने आया था. पुरानी रंजिश के कारण गोरू खवाड़े ने जानलेवा हमला कर मारपीट किया था.
दो गुट का दबदबा, एक में सक्रिय है गोरू
वर्तमान समय में उस इलाके में दो गुट की सक्रियता है. एक का नेतृत्व भैया जी व दूसरे का नेतृत्व घोड़ा बॉस कर रहे हैं. भैया जी का इलाका मंदिर से लेकर शिवगंगा के आसपास है. वहीं घोड़ा बॉस का दबदबा बिलासी इलाके में है. गोरू खवाड़े भैया जी के गुट में सक्रिय है. पूर्व में दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. दोनों गुटों के खिलाफ शांति भंग करने की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.
वर्तमान में है दोनों गुट के बीच तनाव
पत्र में यह भी जिक्र है कि वर्तमान में दोनों गुट के बीच तनाव है. कोई बड़ी घटना भी घट सकती है. गोरू खवाड़े भी शांति भंग करने सहित तीन कांडों में आरोपित है. ऐसे में थाना प्रभारी ने जिला बदर कराने की मांग की है ताकि शांति व्यवस्था बरकरार रहे.