ओके :: धूमधाम से मनेगा मोहम्मद पैगंबर का जन्म दिन : इमामफोटो दिनकर के फोल्डर में इमाम के नाम से-होगा कई कार्यक्रम का आयोजन-सुबह निकलेगा जुलूश -दो बजे से होगा प्रतियोगिता परीक्षा -विजयी प्रतिभागी किया जायेगा सम्मानित-सभी धर्मों के लोग ले सकते हैं हिस्सासंवाददाता, देवघरमोहम्मद पैगंबर साहब का 24 दिसंबर को जन्म दिन धूमधाम से मनाया जायेगा. इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. ये बातें पुरनदाहा के इमाम मुफ्ति इरफान कादिर असरफी ने कही. उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर सुबह में जुलूश निकाला जायेगा, जो पुरनदाहा से निकलकर शहर में भ्रमण करते हुए सुबह दस बजे पुरनदाहा में समापन किया जायेगा. उसके उपरांत प्रतियोगी परीक्षा शुरू होगी. यह दिन के दो बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगी. इस दौरान बीच में दो बार ब्रेक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जाति-धर्म का बंधन नहीं है. सभी जाति-धर्म के लोग हिस्सा ले सकेंगे. इसका फार्म 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मिलना शुरू हो जायेगा. इसमें सौ सवाल पूछे जायेंगे. सारा कार्यक्रम पुरनदाहा इकरा मसजिद में किया जायेगा. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर पुरनदाहा अंजुमन इस्लामिया के सदर जमीर अंसारी उर्फ खोखन सहित आधे दर्जन लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
??? :: ?????? ?? ????? ??????? ?????? ?? ???? ??? : ????
ओके :: धूमधाम से मनेगा मोहम्मद पैगंबर का जन्म दिन : इमामफोटो दिनकर के फोल्डर में इमाम के नाम से-होगा कई कार्यक्रम का आयोजन-सुबह निकलेगा जुलूश -दो बजे से होगा प्रतियोगिता परीक्षा -विजयी प्रतिभागी किया जायेगा सम्मानित-सभी धर्मों के लोग ले सकते हैं हिस्सासंवाददाता, देवघरमोहम्मद पैगंबर साहब का 24 दिसंबर को जन्म दिन धूमधाम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement