19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ????? ??? ???????????? ?? ??????? ?? ?????

बाजला कॉलेज में दर्शनशास्त्र पर सेमिनार का आयोजनफोटो सुभाष कीसंवाददाता, देवघर रमा देवी बाजला कॉलेज में मंगलवार को दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. ‘वर्तमान समय में योग की महत्ता’ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्राचार्य डॉ नीरजा दूबे ने कहा कि योग के माध्यम से मनुष्य तन-मन को […]

बाजला कॉलेज में दर्शनशास्त्र पर सेमिनार का आयोजनफोटो सुभाष कीसंवाददाता, देवघर रमा देवी बाजला कॉलेज में मंगलवार को दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. ‘वर्तमान समय में योग की महत्ता’ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्राचार्य डॉ नीरजा दूबे ने कहा कि योग के माध्यम से मनुष्य तन-मन को स्वस्थ रख सकता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मतिष्क का निर्माण होता है. डॉ सुचिता कुमार ने कहा कि योग जिंदगी को जी भरकर जीने की कला है. योग सीख कर मनुष्य अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा सकता है. सहायक प्राध्यापक रेखा गुप्ता ने कहा कि योग न तो आस्था का विषय है, न ही अंधविश्वास. यह सुविचारित दर्शन है. सहायक प्राध्यापक डॉ आरती मोदक ने कहा कि योग सुलभ और प्राकृतिक पद्धति है. जिससे मन और शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सेमिनार में छात्रा राजलक्ष्मी, लक्ष्मी कुमारी, अनुश्रुति आदि ने अपने विचार दिये. इस मौके पर प्रो प्रीति प्रसाद, डॉ रीता राय, डॉ पुनीत कौर सलूजा, सहायक प्राध्यापक ममता कुजूर, डॉ किसलय सिन्हा, प्रो एसएस प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें