23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ?? ????? ???? ???? ??? ??????? ? ????????? ???????

पंचातीराज को सशक्त करने वाला जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनेंगेफोटो : वार्ता के नाम से फोल्डर- जिप प्रत्याशियों ने कहा संवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव के तीनों चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है. इस बार सरकार पंचायत को कई शक्तियां सौंपने की घोषणा कर चुकी है. गांव की सरकार को बेहतर बनाने के लिए त्रिस्तरीय […]

पंचातीराज को सशक्त करने वाला जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनेंगेफोटो : वार्ता के नाम से फोल्डर- जिप प्रत्याशियों ने कहा संवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव के तीनों चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है. इस बार सरकार पंचायत को कई शक्तियां सौंपने की घोषणा कर चुकी है. गांव की सरकार को बेहतर बनाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायतीराज में जिला परिषद उच्च इकाई है. देवघर में जिला परिषद अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है. जबकि उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित है. गांव की सरकार की जड़ें किस प्रकार और सशक्त हो व जिला परिषद की इसमें क्या भूमिका रहेगी. इसे लेकर जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. 13 दिसंबर से मतगणना कार्य शुरू होगा, वहीं अभी से ही कई दावेदारों की चर्चाएं होने लगी है. जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में क्या प्राथमिकताएं होगी, इसे लेकर जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. ————-पहले तो कौन चुनाव जीतकर आते हैं, यह देखना अहम होगा. पंचायतीराज का नॉलेज जिन उम्मीदवार में होगा, उन्हें जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही हर वर्ग के लिए जो बात करेंगे, उन्हें इस पद के लिए चुना जायेगा. – बबिता देवी, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-04, मोहनपुर—–सबसे पहले तो रिजल्ट का इंतजार है. वैसे जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पंचायतीराज में अहम है. यह इस व्यवस्था की उच्च इकाई है. जिला परिषद से गांव की योजनाएं जुड़ी हुई है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के चुनाव में शिक्षित व योग्य उम्मीदवार को प्राथमिकता देंगे.- अशोक यादव, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-11, देवीपुर——फिलहाल तो रिजल्ट पर नजरें टिकी हुई है. अगर चुनाव जीतकर आती हूं तो जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव पर गंभीर रहुंगी. दोनों पदों के लिए वैसे उम्मीदवार को वोट दिया जायेगा, जिन्हें नियमों की जानकारी पूर्ण रुप से है. अनुभवी उम्मीदवार प्राथमिकता रहेगी. ताकि इसका फायदा जनता को मिले.- सुबेदा खातुन, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-18, करौं ——–जिला परिषद सदस्य के रुप अगर जीतकर आये तो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव काफी सजग ढंग से करेंगे. वैसे उम्मीदवार को चुना जायेगा जो ईमानदार हो तथा पद के लिए योग रहे. चूंकि इनके हाथों में जिले भर के ग्रामीण विकास की बागडोर रहेगी. – विजय कोल, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-24, पालोजोरी —— अगर जिप सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए तो जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में सुझ-बूझ के साथ निर्णय लेंगे. हमारी कोशिश होगी जो उम्मीदवार हो वह शिक्षित व योग्य हो. ताकि समाज के हर वर्ग के क्षेत्रों में समुचित विकास कर सके. – निशा कुमारी, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-08, सारवां ——–पहले तो रिजल्ट का इंतजार है. अगर जिप सदस्य निर्वाचित हुए तो जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में गंभीरता दिखायेंगे. वैसे उम्मीदवार का चुनाव करेंगे जो विकास का विजन रखते हों. चूंकि पंचायीतराज से गांव का विकास जुड़ा है. – प्रमोद कुमार वर्मा, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-03, देवघर\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें