ओके :: श्रीकृष्ण की तरह निभायें दोस्ती : विवेक महाराज कथा के अंतिम दिन उमड़ी भक्तों की भीड़फोटो सुभाष के फोल्डर में -श्रीकृष्ण-सुदामा संवाद की झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त-जय श्रीकृष्ष्ण पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा कालीराखा मुहल्लासंवाददाता, देवघरभगवान श्रीकृष्ण भक्तों के भक्त व मित्रों के मित्र थे. मित्रता निभाना उनसे सीखने की जरुरत है. उक्त बातें चित्रकूट से पधारे बाल व्यास पंडित विवेक महाराज ने कही. महाराज जी कालीराखा मातृ कॉलोनी में आयोजित संगीतमय भागवत कथा के अंतिम दिन प्रवचन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गरीब होते हुए भी सुदामा को नहीं भुलाया. हजारों नौकर-चाकर होते हुए भी खुद मित्र की सेवा की. महाराज जी ने कथा के अंतिम दिन श्रीकृष्ण-सुदामा संवाद को सुंदर रूप से प्रस्तुत कर बैठे-बैठे भक्तों को द्वारका पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि सुदामा की गरीबी से तंग उनकी पत्नी रास्ते के लिए झोला में चावल देकर परममित्र श्रीकृष्ण के पास भेजती है. सुदामा सारे कष्टों को सहन करते हुए पैदल द्वारकापीठ में श्रीकृष्ण के महल पहुंच जाते हैं. द्वारपाल ने भिखारी वेश में देखकर रोक दिया. राजा श्रीकृष्ण काे मित्र के आने का संदेश भेजवाते हैं. श्रीकृष्ण सुदामा का नाम सुनते ही दौड़ पड़ते हैं. उन्हें गले से लगा लेते हैं. महल में लाकर अपने हाथ से पैर धोते हैं. श्रीकृष्ण को सेवा करते देख रुकमिनी भी सेवा में जुट जाती है. उनसे भाभी का हाल-चाल पूछते हैं. सुदामा की झोली में रखे चावल को महान प्रतापी राजा होते हुए भी खाकर तारीफ करते हैं. श्रीकृष्ण अपने परममित्र की गरीबी हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर देते हैं. मौके पर पूरी कहानी को झांकी के द्वारा प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिये. पूरा पंडाल जय श्रीकृष्ण से गूंज उठा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह देवघर विधायक नारायण दास भी अपनी टीम के साथ पहुंचे. दो घंटे तक कथा का आनंद उठाया. महाराज जी को प्रणाम कर आशीर्वाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राज कुमार मुंदड़ा, विनोद सुल्तानियां, सोना धारी झा, जगदीश मुंदड़ा, महेंद्र राय, सीता राम साह, अर्जुन महतो, चंदन कुमार साह, दिलीप कुमार साह, मनोज कुमार साह, राजू साह, संजय सेठी, अजय राय, महेश दास, रविंद्र बेरा, पवन चौधरी, छोटन दास, शेखर महतो, शंकर सेठी, भीम गिरि, भोला सेठी, योगेंद्र सेठी, विशाल महतो, सूरज महतो, किशोर साह, खेमन दास, बांधी दास, पप्पू महतो आदि ने महती भूमिका निभायी.
??? :: ????????? ?? ??? ??????? ?????? : ????? ??????
ओके :: श्रीकृष्ण की तरह निभायें दोस्ती : विवेक महाराज कथा के अंतिम दिन उमड़ी भक्तों की भीड़फोटो सुभाष के फोल्डर में -श्रीकृष्ण-सुदामा संवाद की झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त-जय श्रीकृष्ष्ण पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा कालीराखा मुहल्लासंवाददाता, देवघरभगवान श्रीकृष्ण भक्तों के भक्त व मित्रों के मित्र थे. मित्रता निभाना उनसे सीखने की जरुरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement