28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ????? ?? ???, ????? ?? ????

झुलस कर महिला की मौत, हत्या का आरोपबोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में ही एंबुलेंस छोड़ भागेसुबह घर से निकल रहा था धुवांआसपास के लोग दरवाजा तोड़ घुसे अंदरस्थानीय लोगों की मदद से ससुराल वाले महिला को लाये सीएचसीचिकित्सकों की सलाह पर लाये देवघर के निजी क्लिनिकदेवघर में डॉक्टरों ने दी बोकारो ले […]

झुलस कर महिला की मौत, हत्या का आरोपबोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में ही एंबुलेंस छोड़ भागेसुबह घर से निकल रहा था धुवांआसपास के लोग दरवाजा तोड़ घुसे अंदरस्थानीय लोगों की मदद से ससुराल वाले महिला को लाये सीएचसीचिकित्सकों की सलाह पर लाये देवघर के निजी क्लिनिकदेवघर में डॉक्टरों ने दी बोकारो ले जाने की सलाहरास्ते में ही महिला ने तोड़ा दमसूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी, एंबुलेंस लाया अस्पतालमायके वालों को भी नहीं दी गयी सूचनाफोटो : थाना पंहुचे परिजन, मृतक का एवं अन्यप्रतिनिधि, सारठ बाजारसारठ थाना क्षेत्र के सधरिया गांव में आग से झुलसी अर्चना देवी(28) की मौत बोकारो इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. महिला की मौत के बाद शव लेकर लौटने के क्रम में एंबुलेंस में मौजूद लोग एंबुलेंस सारठ के समीप छोड़ भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व शव सहित एंबुलेंस थाना लाये. ससुराल वालों पर हत्या का आराेप लगाते हुए मृतका के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह सधरिया गांव पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लिया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से पूछताछ भी की व कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाबत बताया जाता है कि सोमवार की सुबह निवासी पंकज ठाकुर के घर से धुआं निकलते देख स्थानीय लोग घर का दरवाजा तोड़ अंदर गये. अंदर प्रवेश करने पर देखा कि पंकज कह पत्नी अर्चना देवी आग से पूरी तरह से झुलसी है. ग्रामीणों के सहयोग से ससुरालवालों ने अर्चना को इलाज के लिए सारठ सीएचसी लाया. महिला की गंभीर हालत देख देवघर रेफर कर दिया. देवघर के एक निजी क्लिनिक में ले जाने पर डॉक्टर ने बोकारो ले जाने की सलाह दी. एंबुलेंस से अर्चना को बोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद मृतका को एंबुलेंस में ही छोड़ सारठ में ही छोड़ भाग खड़े हुए.काफी देर तक एंबुलेंस सारठ–देवघर मुख्य समीप खड़ा रहा, लेकिन किसी के नहीं लौटने पर मृतका के मायके वालों ने घटना की सूचना थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह को दी. कहते हैं परिजनमृतका के पिता जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमील गांव निवासी तेजेंद्र राजहंस व भाई गोविंद राजहंस ने बताया कि अर्चना की शादी 2007 में सधरिया गांव के इन्द्र नारायण ठाकुर के पुत्र पंकज ठाकुर से करायी थी. इसके बाद अक्सर उन्हें बेटी ससुराल वालों द्वारा परेशान करने व मानसिक प्रताड़ना किये जाने की बात कहती थी. बेटी के ससुरालवालों पर साजिश कर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है. ससुरालवालों ने नहीं दी घटना की जानकारीमृतका के भाई गोविन्द राजहंस ने बताया कि उनकी बहन के आग से झुलसने की सूचना परिजनों ने नहीं दी. सधरिया स्थित उनके एक रिश्तेदार ने फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर सधरिया पहुंचे तो पता चला कि इलाज के लिए सारठ सीएचसी ले जाया गया है. सीएचसी जाने पर पता चला कि यहां से रेफर कर दिया गया है. कई बार फोन करने पर भी ससुरालवालों ने फोन रिसीव नहीं किया. देवघर में सदर अस्पताल में पता करने पर मालूम हुआ कि उनकी बेटी को निजी क्लीनिक ले जाया गया. कई क्लिनिक का चक्कर काटने के बाद पता चला कि उनकी बहन को एंबुलेंस से बोकारो ले जा रहे हैं. दो मासूम बच्चों की छीन गयी मांअर्चना के दो मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक छह साल की बेटी व दूसरा तीन साल का अबोध बच्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें