21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? ?? ???? ?????? ????? ??????? ?? ???

बीडीओ ने की बैठक, दिये निर्देशसंपन्न लोगों को नहीं मिलेगा खाद्य सुरक्षा का लाभफोटो मेल सेसारवां. खाद्य सुरक्षा का लाभ सही व्यक्तियों को उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जनसेवक व हल्का कर्मचारी की बैठक की गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना […]

बीडीओ ने की बैठक, दिये निर्देशसंपन्न लोगों को नहीं मिलेगा खाद्य सुरक्षा का लाभफोटो मेल सेसारवां. खाद्य सुरक्षा का लाभ सही व्यक्तियों को उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जनसेवक व हल्का कर्मचारी की बैठक की गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को उसका लाभ उपलब्ध कराने को लेकर अधिनियम की चर्चा की गई. कर्मचारयों को जिले से प्राप्त राशन कार्ड का अविलंब वितरण करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार ही कार्ड का वितरण करने को कहा गया. कार्ड वितरण के अवसर पर सभी कर्मी इस बात का ख्याल रखें. बैठक में पंचायतीराज पदाधिकारी विनोद कुमार दास, जेई अमित कुमार, मनरेगा एई जयप्रकाश तिर्की, श्रवण मंडल, एसके कार्तिकेय, पंचायत सेवक उमेश सिंह,किसोरी सिंह, मुख्तार आलम आदि उपस्थित थे. इन्हें नहीं मिलेगा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ चार पहिया वाहन, यंत्र चालित कृषि उपकरण, रेफ्रिजेरेटर, वाशिंग मशीन, सरकारी नौकरी करने वाले परिवार या वैसे परिवार जिनके घर का सदस्य केंद्र व राज्य सरकार की सेवा में हो, आयकर दाता हो, पक्की छत के साथ तीन कमरों से अधिक कमरा हो, पांच एकड़ से अधिक सींचित भूमि का मालिक हो, पंजीकृत उद्यम का संचालक हो, घर में एसी आदि हो तो वैसे व्यक्तियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें