बीपीओ ने सीआरपी के साथ की बैठक, दिये निर्देशदो दिनों में बच्चों की खाता संख्या करें जमा प्रतिनिधि, पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में सोमवार को बीपीओ नारायण मंडल ने सीआरपी, बीआरपी के साथ समीक्षा बैठक किया. समीक्षा के क्रम में सीआरपी-बीआरपी को दो दिनों के अंदर विद्यालयों में नामांकित बच्चों का बैंक खाता नंबर जमा करने का निर्देश दिया. बीपीओ ने कहा कि सत्र 2015-16 से बच्चों का खाता संख्या मिलते ही विभाग द्वारा स्कूल किट की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. सीआरपी को कहा कि वह अविलंब बुनियाद व प्रयास कार्यक्रम का रिपोर्ट जमा करें. कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्राओं की सूची अविलंब जमा करने का भी निर्दश दिया गया, ताकि मुख्यमंत्री लक्ष्मी योजना के तहत उनका पंजीयन कराया जा सके. सीआरपी-बीआरपी को अक्तूबर व नवंबर माह का अनुश्रवण प्रतिवेदन जमा करने के साथ-साथ जिन विद्यालयों द्वारा पोषाक वितरण से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र विवरणी जमा नहीं किया गया है. साथ ही इंस्पायर अवार्ड रजिस्ट्रेशन, पारा टीचर का प्रमाण पत्र जांच, स्कूल सर्वे का फोटो, हाई स्कूल अपग्रेडेशन, एनआरबीसी का एग्रीमेंट, विद्यालय का रंग रोगन, बुनियाद व बुनियाद प्लस से जुड़ा पुस्तक उठाव, वीइआर पंजी आदि पर भी चर्चा हुई. जिन विद्यालयों में चापानल व शौचालय नहीं है. उसकी सूची जमा करने के साथ-साथ जहां शौचालय का मरम्मति कार्य पूर्ण हो गया है. उनका फोटोग्राफ जमा करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर सीआरपी नितिन राय, अनंत दास, अरुण साह, मनोज तिवारी, टंकेश्वर मंडल, पुरुषोत्तम चौधरी, कामदेव भंडारी, सुकुमार राय, विमल डे आदि उपस्थित थे. सड़क के फुटपाथ का अतिक्रमणआवागमन में हुई परेशानीफोटोः-1 ट्रेफिक जाम प्रतिनिधि, पालोजोरी सोमवार को पालोजोरी बाजार में दिन भर रुक-रूककर सड़क जाम होने से लोगों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक जाम रहने के कारण दुमका-जामताड़ा मुख्य पथ से होकर गुजरने वाली वाहन के साथ-साथ बाइक व पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों से जूझना पड़ा. सोमवार को पालोजोरी में साप्ताहिक हाट व रास मेला लगा होने के कारण काफी संख्या में लोग जुटे थे. जाम के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हुई. स्थानीय पुलिस के जवान एएसआई राम प्रवेश राम की अगुवाई में लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाते देखे गए. लोगों का कहना है कि पालोजोरी बाजार में सौंदर्यीकरण योजना के तहत सड़क के दोनों ओर बनाये गये फुटपाथ का अतक्रिमण के कारण आए दिन पालोजोरी बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. साथ ही फुटपाथ से सटा कर लोग सड़क में ही साइकिल व मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं. जिससे जाम लगता है. लोगों ने प्रशासन से फुटपाथ को अतक्रिमण मुक्त कर जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल करने की बात कही. फोटोः- कार्यकर्ताओं से मिलते पूर्व स्पीकर पूर्व स्पीकर ने संगठन मजबूती पर दिया बल प्रतिनिधि, पालोजोरी पूर्व स्पीकर सह झामुमो के वरीय नेता शशांक शेखर भोक्ता ने सोमवार को पालोजोरी पहुुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने राजनीतिक मसलों के साथ-साथ संगठन की मजबूती को लेकर कई तरह के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलराम मंडल, जयप्रकाश दास, दाउद आलम, अनवर खान, इंतियाज अंसारी, रसीद अंसारी, मजीद अंसारी, नसीम अंसारी आदि उपस्थित थे. बिस्कुट लदा वाहन पलटा, हजारों का नुकसान फोटोः- दुर्घटनाग्रस्त वाहन प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी जामाताड़ा मुख्य मार्ग पर सगरभंगा के पास बिस्कुट लदा ट्रक डब्लूबी33बी-9152 चालक के असंतुलन खो देने के कारण पलट गया. ट्रक पलटने से बिस्कुट के सैकड़ों पैकेट बरबाद हो गये. हलांकि इस दुर्घटना से चालक व सह चालक को कोई विशेष चोट नहीं आई.
BREAKING NEWS
?? ????? ??? ?????? ?? ???? ?????? ???? ???
बीपीओ ने सीआरपी के साथ की बैठक, दिये निर्देशदो दिनों में बच्चों की खाता संख्या करें जमा प्रतिनिधि, पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में सोमवार को बीपीओ नारायण मंडल ने सीआरपी, बीआरपी के साथ समीक्षा बैठक किया. समीक्षा के क्रम में सीआरपी-बीआरपी को दो दिनों के अंदर विद्यालयों में नामांकित बच्चों का बैंक खाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement