– कॉलेजकर्मियों व अभाविप कार्यकर्ताओं में झड़प
– प्रभारी प्राचार्य डॉ पशुपति राय व डॉ फणिभूषण यादव को लगी चोट
– दोनों ओर से गाली-गलौज व मारपीट का आरोप
देवघर : डिग्री वन के असफल छात्रों को ग्रेस देकर पास करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर अनिश्चितकालीन तालाबंदी के दूसरे दिन भी देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व आरडी बाजला कॉलेज में कामकाज ठप रहा.
मामला तब तूल पकड़ा जब एएस कॉलेज में गेट खुलवाने को लेकर कॉलेज कर्मी व परिषद कार्यकर्ताओं के बीच जम कर झड़प हुई. इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गयी. कॉलेज कैंपस व उसके बाहर ईंट फेंकी गई. इसमें कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ पशुपति राय व इंटर प्रभाग के प्रभारी प्राचार्य डॉ फणि भूषण यादव को चोट लगी. दो दिनों से कॉलेजों में तालाबंदी जारी है. इससे कॉलेज के कामकाज पर असर पड़ रहा है. वहीं अन्य छात्रों को इस परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है.
पुलिस ने संभाला मोरचा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने नगर थाने को सूचना दी. थाने से दल बल के साथ इंस्पेक्टर अजय सिंह, एएसआइ अरविंद कुमार, अमृत राज व एसआइ देवेंद्र पासवान के अलावे जिला प्रशासन की ओर से सहकारिता पदाधिकारी सुनील कुमार अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे.
जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से परिषद के कार्यकर्ताओं को घंटों समझाने का दौर चलता रहा, लेकिन बार-बार छात्र उग्र हो रहे थे. अंत में इंस्पेक्टर अजय सिंह ने शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की बात कही. साथ ही कॉलेज प्रशासन व परिषद के छात्रों के बीच हुई झड़प मामले की शिकायत नगर थाने में देने के लिए कहा गया.