24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल कर्मी से 15 हजार की छिनतई, आरोपित गिरफ्तार

चितरा : एसपी माइंस, चितरा कोलियरी में कार्यरत मोगिया कोलिन से बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े 15000 हजार रुपये की छिनतई कर ली. इसकी सूचना मिलने पर चितरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जामताड़ा पुलिस के सहयोग से जामताड़ा के निकट आरोपितों को धर-दबोचा. घटना चितरा थाना से महज 50 मीटर की दूरी […]

चितरा : एसपी माइंस, चितरा कोलियरी में कार्यरत मोगिया कोलिन से बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े 15000 हजार रुपये की छिनतई कर ली. इसकी सूचना मिलने पर चितरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जामताड़ा पुलिस के सहयोग से जामताड़ा के निकट आरोपितों को धर-दबोचा. घटना चितरा थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई.

जानकारी के अनुसार, इसीएल कर्मी श्री कोलिन चितरा स्टेट बैंक से 60000 हजार रुपये की निकासी कर दो जगह रखकर ले जा रही थी. कोलियरी में डय़ूटी समाप्त होने के बाद जब वह घर जाने लगी, तो चितरा थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर ही घात लगाकर बैठे दो अपराधियों ने 15000 रुपये छीन कर फरार हो गये. महिला कर्मी ने तुरंत इसकी सूचना चितरा पुलिस को दी.

चितरा पुलिस ने घटना की सूचना जामताड़ा पुलिस को देते हुए आरोपितों का पीछा करना शुरू किया. चितरा पुलिस व जामताड़ा पुलिस ने दोनों अपराधियों को जामताड़ा के निकट घेर कर पकड़ लिया. दोनों आरोपितों को चितरा पुलिस थाना ले आयी. आरोपित पश्चिम बंगाल के कटुवा के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

इसमें एक नाम सागर और दूसरा का नाम प्रधान बताया जाता है. इस संबंध में चितरा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी नले बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. अभी और खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें