Advertisement
देवघर में झूम कर निकले मतदाता, 81 फीसदी वोट
पंचायत चुनाव. तीसरे चरण में कुल 72.54 प्रतिशत वोट रांची/देवघर : पहले दो चरणों की तरह राज्य में तीसरे चरण का मतदान भी शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया़ 22 जिलों के 70 प्रखंड में कुल 72.54 प्रतिशत वोट पड़े़ इस चरण में भी नक्सलियों की ओर से मतदान में बाधा उत्पन्न करने की आशंका […]
पंचायत चुनाव. तीसरे चरण में कुल 72.54 प्रतिशत वोट
रांची/देवघर : पहले दो चरणों की तरह राज्य में तीसरे चरण का मतदान भी शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया़ 22 जिलों के 70 प्रखंड में कुल 72.54 प्रतिशत वोट पड़े़ इस चरण में भी नक्सलियों की ओर से मतदान में बाधा उत्पन्न करने की आशंका थी, पर पुलिस की मुस्तैदी और लोगों के उत्साह के कारण वोटिंग पूरी तरह शांतिपूर्ण रही.
लोग बेखौफ होकर घरों से निकले़ संताल परगना में झूम कर मतदाता घरों से िनकले. देवघर में सर्वाधिक 81 फीसदी वोट पड़े. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित माने जानेवाले पटमदा प्रखंड में 83.08 फीसदी वोट पड़े. हालांकि गुमला में नक्सलियों ने कुछ इलाकों में मतदान प्रभावित करने की कोशिश की, पर पुलिस ने सफल नहीं होने दिये़
गुमला में बूथों पर नक्सली पोस्टर : गुमला में नक्सलियों ने मतदान में बाधा पहुंचाने की कोशिश की़ हालांकि वे सफल नहीं हो सके़ नक्सलियों ने रायडीह के सोपो, लुरू, नीच खटंगा, ऊपर खटंगा, मुरुमकेला गांव के कई बूथों पर वोट बहिष्कार के पोस्टर चिपका दिये थे़
इस कारण इन इलाकों में वोटिंग काफी कम हुई़ मतदानकर्मियों ने दिन के डेढ़ बजे ही मतदान का कार्य बंद कर दिया़ ऊपर खटंगा पहाड़ पर नक्सलियों के दस्ते की सूचना के बाद पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी़ दस्ता नक्सली कमांडर रथु उरांव के नेतृत्व में मौजूद था़ बताया जाता है कि नक्सलियों की योजना ऊपर खटंगा व नीचे खटंगा के बूथ को लूटने की थी.
इसके लिए नक्सली पहाड़ से उतर रहे थे़ पर नीचे बाइक पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को देख सभी फिर से ऊपर चढ़ गये़ बाद में दोनों इलाके में दिन के 1.30 बजे मतदान खत्म कर दिया गया़
कहां-क्या हुआ
देवघर
सारठ : 81.85%
– पडुवा वन बूथ नं 308 में झड़प, एक घायल, सूचना पर पहुंचे एसडीओ
– झिलुआ में मुखिया प्रत्याशी का वाहन जब्त
पालोजोरी : 81.72%
– डुमरकोला बूथ के पास मुखिया प्रत्याशी के बेटे की बाइक के डिक्की से कट्टा बरामद, पूछताछ के बाद छोड़ा
– महिलाओं की लगी लंबी कतार
मारगोमुंडा :79.43%
– पिपरा के बूथ संख्या 77 में दो मुखिया समर्थकों में झड़प, एक महिला घायल
– वोट देने के लिए मुसलिम महिलाओं की लगी रही लंबी कतार
कहां-क्या हुआ
दुमका
जामा : 70%
– पीठासीन पदाधिकारी की तबीयत खराब होने से चिगलपहाड़ी में एक घंटे की देरी से शुरू हुआ मतदान
जरमुंडी : 72%
– पहाड़पुर बूथ संख्या 187 नंबर पर बोगस मतदान को लेकर मारपीट, वार्ड प्रत्याशी का सिर फोड़ा
सरैयाहाट : 73%
– पथरा बूथ पर पथराव, एएसआइ का सिर फूटा, मतदान प्रभावित
– अतिरिक्त जोनल दंडाधिकारी मनीषा तिर्की ने विभिन्न बूथों का किया दौरा
पाकुड़
लिट्टीपाड़ा : 76%
– बूथ संख्या 122 में बोगस बोटिंग का विरोध, मतपेटी में डाला पानी
– करियोडीह के बूथ संख्ख्या 138 के पास मारपीट, एक घायल
पाकुड़िया : 80 %
– मतदान के दौरान डीएसपी नवनीत हेंब्रम के नेतृत्व में चलाया गया एलआरपी
अमड़ापाड़ा : 75 %
– नक्सली प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद मतदान शांतिपूर्ण हुआ
साहिबगंज
साहिबगंज प्रखंड : 76 %
– छोटी कोदरजन्ना व रजानगर के बूथ संख्या 71, 72, 75 में बोगस वोट को लेकर किया हंगामा
– टिकली दियारा में बिना मतदान किये ही लौटे मतदाता
राजमहल : 74 %
– बूथ संख्या 205, 206, 164 व 165 पर मारपीट, वार्ड सदस्य प्रत्याशी सहित पांच लोग घायल
मंडरो : 69 %
– थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने किया बाइक मार्च
– डीसी व एसपी ने किया कई बूथों का निरीक्षण
गोड्डा
मेहरमा : 75%
– सुखाड़ी के बूथ पर मतदाताओं ने किया हंगामा
– पुलिस ने किया हल्का बल का प्रयोग
ठाकुरगंगटी : 76%
– बुधवाचक पंचायत के खंजरीचक गांव के बूथ संख्या 163 में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार
– चपरी पंचायत के बैजानी गांव के बूथ संख्या 86 से बैलेट पेपर लेकर भाग रहे युवक को खदेड़कर पकड़ा
बोआरीजोर : 74%
– पहाड़िया समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया चुनाव में भाग
– मौसम खराब रहने के बावजूद वोटरों में था उत्साह
गढ़वा
विशुनपुरा में जिप प्रत्याशी नसीबा वीबी की गाड़ी जब्त, प्राथमिकी दर्ज. पतिहारी में प्रत्याशी मोजिबा बीबी की गाड़ी जब्त, प्राथमिकी़ दोनों की गाड़ी से मतदाताओं को बूथ तक जाने-ले जाने का आरोप़
विशुनपुरा के अमहरखास स्थित बूथ संख्या 59, 60, 61 पर मुखिया प्रत्याशी उषा देवी के पति उपलेश सिंह उर्फ बबल सिंह को सुरक्षाबलों ने लाठी से पीट कर खदेड़ा.
मझिआंव की करमडीह पंचायत के जोगीबीर स्थित बूथ संख्या 10, 11 पर दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच मारपीट
पलामू
लेस्लीगंज स्थित खैरांट बूथ संख्या 91 पर जिप सदस्य के समर्थक भिड़े
सतबरवा में सेहरा बूथ पर प्रत्याशी समर्थक भिड़े
गुमला
रायडीह प्रखंड के लुरू गांव स्थित बूथ नंबर 27 पर हंगामा. डेढ़ बजे वोटिंग बंद. डर से सभी मतदानकर्मी भागे.
रायडीह के सोपो, लुरू, नीच खटंगा, ऊपर खटंगा, मुरुमकेला गांव के बूथों पर नक्सलियों ने पोस्टर साटे. डेढ़ बजे वोटिंग बंद.
डुमरी प्रखंड के बूथ नंबर 67 में वोगस मतदान को लेकर हंगामा
ऊपर खटंगा के पहाड़ पर नक्सलियों के होने की सूचना़ एएसपी पवन सिंह की चतुराई से हमले की योजना फेल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement