Advertisement
मुखिया प्रत्याशी के पुत्र की बाइक से कट्टा बरामद
पालाजोरी : प्रखंड अंतर्गत कचुवासोली पंचायत के डुमरकोला स्कूल में बनाये गये बूथ संख्या 18 के बाहर पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी के पुत्र के बाइक से एक देसी कट्टा बरामद किया. देसी कट्टा खाली था. बाइक कचुवासोली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुमोदी मरांडी के पुत्र देवनंदन सोरेन की है. पुलिस ने युवक देवनंदन सोरेन को […]
पालाजोरी : प्रखंड अंतर्गत कचुवासोली पंचायत के डुमरकोला स्कूल में बनाये गये बूथ संख्या 18 के बाहर पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी के पुत्र के बाइक से एक देसी कट्टा बरामद किया. देसी कट्टा खाली था. बाइक कचुवासोली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुमोदी मरांडी के पुत्र देवनंदन सोरेन की है. पुलिस ने युवक देवनंदन सोरेन को कब्जे में लेकर उससे पुछताछ की. पूछताछ में देवनंदन ने साजिश के तहत फंसाने की बात कही है.
पूछताछ के बाद फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है. देवनंदन ने बताया कि इसी पंचायत के एक अन्य प्रत्याशी के पति ने दोपहर में उसकी बाइक जबरन कब्जे में ली. बाइक की चाबी व उसका मोबाईल भी छीन लिया गया था. इसी बीच सूचना पाकर थाना प्रभारी नुनु देव राय डुमरकोला बूथ पहुंचे. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस से डिक्की जांच की मांग की. पुलिस ने डिक्की जांच में ही उक्त बाइक से कट्टा बरामद किया. शुक्रवार को सुमोदी मारांडी द्वारा कचुवासोली पंचायत के एक मुुखिया प्रत्याशी के खिलाफ उठा लिए जाने संबंधी धमकी देने का आवेदन भी थाना में दिया गया था.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement