17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है गुरु का सानिध्य : स्वामी सत्संगीजी

रिखियापीठ : परमहंस स्वामी सत्यानंदजी की महासमाधि दिवस पर दो दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से शुरू हुई. संध्या में पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगीजी ने अपने परमगुरु स्वामी सत्यानंदजी की महासमाधि की पूजा-अर्चना की. कन्याओं ने भरतनाट्यम नृत्य से गुरु की आराधना की व रुद्राभिषेक किया गया. अपने गुरु की इस ऐतिहासिक दिवस पर दुनिया के कोने-कोने से […]

रिखियापीठ : परमहंस स्वामी सत्यानंदजी की महासमाधि दिवस पर दो दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से शुरू हुई. संध्या में पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगीजी ने अपने परमगुरु स्वामी सत्यानंदजी की महासमाधि की पूजा-अर्चना की. कन्याओं ने भरतनाट्यम नृत्य से गुरु की आराधना की व रुद्राभिषेक किया गया.
अपने गुरु की इस ऐतिहासिक दिवस पर दुनिया के कोने-कोने से आये शिष्यों को संबोधित करते हुए पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगीजी ने कहा कि रिखियापीठ कोई संस्थान नहीं, बल्कि एक महायोगी की तपोभूमि है. जिन्होंने पंचाग्नि यज्ञ कर सेवा व दान का संदेश पूरी दुनिया को दिया व रिखिया की इसी पवित्र भूमि में महासमाधि ली. रिखिया के कन-कन में स्वामी सत्यानंदजी की अनुभूति होती है. महायोगी की तपोभूमि के स्पर्श से ही जीवन से नकारात्मकता दूर होती है. गुरु के सानिध्य से सकारात्मक व आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है
गुरु के महज स्मरण से आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती है. अाप कहीं भी रहें, गुरु के प्रेम व सेवा का संदेश अवश्य फैलायें. इससे मनुष्य के जीवन में कार्य क्षमता में सकारात्मक वृद्धि आती है. इस अवसर पर कीर्तन व सत्याम चालिसा पाठ का भी आयोजन किया गया. रिखियापीठ में रविवार को भी संध्या 5:30 बजे से स्वामी सत्यानंदजी की महासमाधि दिवस पर अनुष्ठान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें