देवघर: भारत विकास परिषद के तत्वावधान में एसके पी विद्या विहार के सभागार में भारत को जानो प्रतियोगिता का फिनाले हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्रओं ने हिस्सा लिया. इसमें सीनियर ग्रुप की प्रतिस्पर्धा में एसजे एकेडमी के विशाल कश्यप व कुलदीप व जूनियर ग्रुप की प्रतिस्पर्धा में माउंट लिटेरा जी स्कूल के प्रसुन्न कुमार झा व बाल मुकुंद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
ज्ञात हो कि माउंट लिटेरा के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. वहीं संत फ्रांसिस के छितिज कुमार व कमल नयन को द्वितीय व देवसंघ नेशनल स्कूल के अनुपम जायसवाल व रितिक सिंह को तृतीय स्थान मिला.
वहीं जूनियर में श्याम सुंदर शिक्षा सदन स्कूल के शुभम राजवीर व रोहित सुलतानियां को द्वितीय व संत फ्रांसिस के प्रांजल कुमार सिंह व अनुपम ईशान को तृतीय स्थान मिला. वहीं बाकी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता को सीनियर व जूनियर ग्रुप में बांटा गया. इसमें संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, देवसंघ नेशनल स्कूल, एसकेपी विद्या विहार, ब्लू बेल्स स्कूल, एसजे एकेडमी, श्याम सुंदर शिक्षा सदन, माउंट लिटेरा जी स्कूल, ग्रीनविच स्कूल, संत माईकल विद्या मंदिर के छात्र शामिल हुए.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीओ जय ज्योति सामंता व विशिष्ठ अतिथि तारा चंद जैन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया और वंदे मातरम गायन के साथ प्रतियोगिता शुरू की गयी. कार्यक्रम के बाद विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर परिषद के अध्यक्ष जयंती प्रसाद सिंह, पंकज सिंह भदौरिया, अभय कुमार, ईश्वर प्रसाद यादव, श्याम सुंदर शर्मा, चारू चंद्र बनर्जी, केशव राम व संयोजक अशोक कुमार, ब्रजेश करमहे, भवेश ठाकुर उपस्थित थे. वहीं 17 नवंबर को सीनियर व जूनियर ग्रुप के बीच धनबाद के स्वामी विवेकानंद सभागार में की जायेगी.