मधुपुर: स्टेट बैंक मुख्य शाखा परिसर में शनिवार को एसडीओ नंद किशोर लाल की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधियों की बैठक हुई. एसडीओ ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा निर्धारित ऋण भुगतान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गांव-गांव के किसानों व जरूरतमंदों को ऋण दिया जाये, ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें.
साथ ही बैंकों के प्रतिनिधियों से दिये गये लक्ष्य को निर्धारित तिथि के अंदर पूरा करने पर बल दिया. एसबीआइ मुख्य शाखा को 10 करोड़ ऋण भुगतान के अलावा इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक आदि से किसान क्रेडिट ऋण दिये जाने की बात कही.
एसडीओ श्री लाल ने बैंक के प्रतिनिधियों कोअपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न गांव को गोद लेकर विकास किये जाने की भी बात कही. उन्होंने स्टेट बैंक द्वारा मधुपुर के डालमियां कूप, गांधी चौक स्थित कूप के सौंदर्यीकरण की सराहना की. साथ ही बैंक द्वारा ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संजय कुमार प्रसाद, मुख्य शाखा प्रबंधक मधुकर कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय पदाधिकारी अमित कुमार व मधुकर जी सहित अन्य मौजूद थे.