देवघर: श्रवणी मेले के दौरान समयाभाव के कारण जो भक्त देवघर नहीं आ पा रहे थे. लंबी कतार के कारण पूजा नहीं कर पा रहे थे. ऐसे पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए झारखंड सरकार का नागर विमाणन मंत्रलय और पर्यटन मंत्रलय एक विशेष पैकेज लेकर आ रहा है.
मंत्रालय द्वारा 2013 श्रवणी मेले में रांची से देवघर के बीच एयर पैकेज, ट्रेन पैकेज की व्यवस्था किया जा रहा है. एयर पैकेज में रांची से देवघर आना-जाना और देवघर में होटल स्टे के अलावा सबसे खास व्यवस्था यह है कि श्रद्धालुओं को प्रीमियम दर्शन की सुविधा मिलेगी.
इसके तहत मंदिर पहुंचते ही श्रद्धालु तुरंत जलार्पण/दर्शन कर पायेंगे. इस पैकेज सिस्टम को पर्यटन/नागर विमानन मंत्रलय, झारखंड ने हरी झंडी दे दी है. यह जानकारी नागर विमानन/पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती ने दी. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि यह सुविधा पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगी.