Advertisement
बेखौफ अपराधियों ने फिर निकाले 300 पैंडल क्लिप
मधुपुर: रेल थाना क्षेत्र के बोदमा हॉल्ट व जामताड़ा के बीच अपराधियों ने रेल पटरी के करीब तीन सौ पैंडल क्लिप खोल कर बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है. अपराधियों ने ट्रेन को बेपटरी करने की नीयत से सोमवार की रात को रेलवे पुल संख्या 244 व 246 के बीच अप […]
मधुपुर: रेल थाना क्षेत्र के बोदमा हॉल्ट व जामताड़ा के बीच अपराधियों ने रेल पटरी के करीब तीन सौ पैंडल क्लिप खोल कर बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है. अपराधियों ने ट्रेन को बेपटरी करने की नीयत से सोमवार की रात को रेलवे पुल संख्या 244 व 246 के बीच अप व डाउन रेलवे ट्रैक से सभी पैंडल क्लिप खोल लिये. यह महज संयोग था कि रात को सभी ट्रेन सुरक्षित निकल गयी. यदि एक भी ट्रेन बेपटरी हो जाती तो बहुत बड़ी दुघर्टना हो सकती थी.
घटना की जानकारी ट्रैकमैन ने रेल प्रशासन को मंगलवार की सुबह दी. इसके बाद रेल महकमा में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम, पीडब्ल्यूआइ के सहायक अभियंता समेत रेलवे के बड़े अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन शुरू की. नये सिरे से सभी पैंडल क्लिप लगाये गये. इस बीच जांच के क्रम में घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ी में दो अलग अलग जगह रखे 290 पैंडल क्लिप आरपीएफ ने बरामद किया. घटना को लेकर मधुपुर आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रेल दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.
पूर्व में भी कई बार खोले गये हैं पैंडल
अपराधियों ने साल भर में आधा दर्जन से अधिक बार रेल पटरी के साथ छेड़छाड़ कर बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन रेल पुलिस के गंभीर नहीं रहने के कारण ऐसे वारदात बढ़ते ही जा रहे हैं. गत अगस्त माह के मध्य में कांशीटांड़ स्टेशन के पास अप रेलवे लाइन पर रेलवे स्लीपर स्लैब रख कर पंजाब मेल को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया था. इसके पूर्व बोदमा स्टेशन के पास व कांशीटांड़ स्टेशन के पास ही अलग अलग घटना में दर्जनों पैंडल क्लिप खोला गया है. मधुपुर व नवा पतरो के बीच धमना रेलवे फाटक के पास दर्जनों रेलवे पैंडल क्लिप खोला गया था.
कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजरी रात में
साेमवार की रात उक्त रेलखंड से पंजाब मेल अप व डाउन, हावड़ा हरिद्वार डाउन, विभूति एक्सप्रेस अप व डाउन, हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस अप व डाउन, हिमगिरी एक्सप्रेस अप व डाउन, साउथ विहार एक्सप्रेस अप व डाउन आदि लगभग कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजर गयीं.
क्या होता है पैंडल क्लिप : पैंडल क्लिप रेलवे स्लीपर स्लैब को पटरी से जोड़कर रखता है. इससे ट्रेनों के गुजरने पर पटरी में कंपन या फिर खिसकने नहीं देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement