इस दौरान भवन निर्माण विभाग से जसीडीह स्थित कुमैठा में करीब 20 करोड़ की लागत से निर्मणाधीन स्पाेर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह स्टेडियम का कार्य अब तक पूरा नहीं किये जाने को गंभीरता से लेते हुए सभापति ने नाराजगी प्रकट की. विभाग के अनुसार 2014 में ही स्टेडियम का कार्य पूरा कर लिया जाना था, लेकिन अब समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं होने पर सभापति ने संबंधित अभियंताओं को जल्द स्टेडियम का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. ताकि खिलाड़ियों के लिए सुविधा बहाल किया जा सके.
Advertisement
जसीडीह कुमैठा के अधूरे स्टेडियम का कार्य जल्द पूरा करें
देवघर: सर्किट हाउस में विधानसभा सदस्य आवास एवं सुविधा समिति की बैठक सभापति सह गिरिडीह विधायक निर्भय शाहबादी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के आवास योजना के साथ-साथ भवन प्रमंडल द्वारा किये गये सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान भवन निर्माण विभाग से जसीडीह स्थित कुमैठा में करीब 20 […]
देवघर: सर्किट हाउस में विधानसभा सदस्य आवास एवं सुविधा समिति की बैठक सभापति सह गिरिडीह विधायक निर्भय शाहबादी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के आवास योजना के साथ-साथ भवन प्रमंडल द्वारा किये गये सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी.
इस दौरान भवन निर्माण विभाग से जसीडीह स्थित कुमैठा में करीब 20 करोड़ की लागत से निर्मणाधीन स्पाेर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह स्टेडियम का कार्य अब तक पूरा नहीं किये जाने को गंभीरता से लेते हुए सभापति ने नाराजगी प्रकट की. विभाग के अनुसार 2014 में ही स्टेडियम का कार्य पूरा कर लिया जाना था, लेकिन अब समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं होने पर सभापति ने संबंधित अभियंताओं को जल्द स्टेडियम का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. ताकि खिलाड़ियों के लिए सुविधा बहाल किया जा सके.
2500 इंदिरा आवास अधूरा
बैठक में समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2011-2012 से अब तक लगभग 2500 इंदिरा आवास योजना का कार्य लंबित पाया गया. बैठक में श्री शाहबादी ने चालू वित्तीय वर्ष में भी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. कई प्रखंडों में निर्माणाधीन कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का कार्य भी समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
मधुपुर उपकारा के निर्माण कार्य हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट की व इसे निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने को कहा गया. बैठक में सामाज कल्याण विभाग से छात्रावास व आंगनबाड़ी भवनों का कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी अरवा राजकमल, डीपीओ राजीव रंजन व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement