देवघर: शहर में अफवाह पर नमक की कालाबाजारी को देखते हुए प्रशासन की ओर शुक्रवार को सतर्कता अभियान चलाया गया. इस क्रम में दोपहर में एसडीओ जय ज्योति सामंता सदल-बल सेंट्रल प्लाजा मॉल स्थित बिग बाजार पहुंचे. वहां एसडीओ ने नमक के स्टॉक संबंधित रिकार्ड बुक मांगा.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के दौरान एसडीओ ने विभिन्न कर्मियों से पूछताछ की. उन्होंने बिग बाजार के कर्मियों से कहा कि ध्यान रखें कि नमक को लेकर कोई गड़बड़ी न हो, क्योंकि यह आम जनता से जुड़ा मामला है.