28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??? ????????? ?? ???? ????? ????? ????? ??????

ओके :: जिप प्रत्याशी ने बाइक जुलूस निकाल मांगा समर्थनफोटो 30 चितरा 01 बाइक जुलूस का नेतृत्व करते जिप प्रत्याशी परिमल.चितरा. तीसरे चरण के पंचायत को लेकर भाग संख्या 20 जिप प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह बालो बगीचा से सैकड़ों समर्थकों के साथ बाइक जुलूस निकालकर वोटरों से समर्थन मांगा […]

ओके :: जिप प्रत्याशी ने बाइक जुलूस निकाल मांगा समर्थनफोटो 30 चितरा 01 बाइक जुलूस का नेतृत्व करते जिप प्रत्याशी परिमल.चितरा. तीसरे चरण के पंचायत को लेकर भाग संख्या 20 जिप प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह बालो बगीचा से सैकड़ों समर्थकों के साथ बाइक जुलूस निकालकर वोटरों से समर्थन मांगा है. इस दौरान उन्होंने सहरजोरी, आसनबोनी, मोढ़ाबारी, कुरा, कुकराहा, नगरा, पलमा, दिग्घी, दुमदुमी, अलगबरा, नारंगी मोड़ समेत दर्जनों गांव का भ्रमण किया. मौके पर अजीत सिंह, राकेश सिंह, पूरण महतो, गणेश दास, त्रिलोचन महतो, शुकर पंडित, गणेश महतो, आनन्द मुर्मू, ईसालाल मरांडी, श्यामलाल हेम्ब्रम, सूरज मुर्मू, राजेश मुर्मू, दिलीप मंडल, त्रिपुरारी शाही, भोलानाथ पाल, परमेश्वर मंडल, प्रमोद महतो, अबुल कलाम आजाद, मेहबूब अंसारी, सकूर अंसारी मौजूद थे. फोटो 30 चितरा 02 जुलूस निकालते जिप प्रत्याशी यदुनंदन. बाइक जुलूस निकाल वोटरों से साधा संपर्कचितरा. भाग संख्या 20 के जिप प्रत्याशी यदुनंदन भोक्ता ने चितरा के हाटतल्ला स्थित चुनाव कार्यालय से बाइक जुलूस निकाल वोटरों से संपर्क साधा. इस दौरान उन्होंने नवाडीह, बड़बाद, ठाढ़ी, नारगी मोड़, बगजोरिया, ददरबाद, बुधनाडीह, पलमा, आसनसोल, सतुआबाद सहित दर्जनों गांव का दौराकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. मौके पर शिव शंकर सिंह, कार्तिक राय, मुन्ना कुमार राय, विनोद राय, दुलाल मंडल, सुजीत रजक, राजेश राय, विजय साह, मुन्ना मंडल, अशोक मंडल, फूलेट मंडल, गौतम दत्ता, सुबोध अड्डी, समीर अड्डी मौजूद थे. जिप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कचितरा. सारठ के जिला परिषद भाग संख्या 20 के जिप प्रत्याशी मंजीत चैधरी उर्फ मंटू चौधरी ने क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सिमला, ब्रह्मशोली, बीरमाटी, बड़बाद, कुकराहा, नगरा, मंझलीबाद, नोनियांटांड़, लगवां, अलगबरा का दौरा किया. मौके पर तितूलाल महतो, राजेश महतो, कुन्दन यादव, निरंजन यादव, छोटू दास, कामदेव यादव आदि उपस्थित थे. मुखिया प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कचितरा. बरजोरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जितेन्द्र महतो उर्फ जिया महतो ने कई गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान उन्होंने पंचायत के सगरभंगा, बलियापुर, हड़तोपा, बाबुपुर, पोखरिया, मालोडीह, काड़ामारा समेत कई गांव का दौरा किया. मौके पर दुखहरण महतो, गौतम राना, भूदेव महतो, राजन महतो, प्रदीप महतो, निवारण महतो, सुनील महतो, जयदेव महतो, कांग्रेस राना, सचिन राना आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें