एसडीओ ने की प्रखंड कार्यालय का निरीक्षणफोटो मेल से सारवां. एसडीओ सुधीर गुप्ता ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया व विकास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ धीरेंद्र कुमार से खाद्य सुरक्षा संबंधी जानकारी ली. एसडीओ ने पीडीएस के दुकानों में खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए बीडीओ से कहा कि सभी पीडीएस दूकानों का नियमित माॅनिटरिंग करें व वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आने दें. लाभुकों को ससमय अनाज मिल सके इसका ख्याल रखें. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर संबंधित दुकान संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. पीडीएस दूकानदार हर हाल में खाद्यान्न का उठाव समय पर सुनिश्चित करें.जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की एफसीआई गोदाम की जांचफोटो मेल से सारवां. जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया गया. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विभाग द्वारा लाभुकों के बीच वितरण किये जाने वाले चावल का उठाव पीडीएस दूकानदारों द्वारा किये जाने वाले पंजी की जांच की गई. मौके पर उनके द्वारा प्रत्येक पीडीएस दुकानों को वितरण किये जाने लाभुकों की सूची के अनुसार चावल उठाव कराने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर चावल के उठाव की अद्यतन जानकारी ली गई. मौके पर गोदाम सहायक प्रबंधक महेश सिंह को चावल का उठाव पीडीएस दुकान को समय पर सुनिश्चितत करने को कहें. ताकि ससमय लाभुकों को दुकानदार चावल का वितरण कर सके. एन्होंने निर्देश चावल उठाव का रिपोर्ट अद्यतन रखें एवं किसी हाल में गोदाम में चावल का ठहराव न करें. कहा सूची के आधार पर खाद्यान्न का वितरण करें लाभुकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो शिकायत मिलने पर संबंधित दूकानदार पर कार्रवाई की जायेगी.धूमधाम से हुई नाग बाबा की पूजासारवां. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर नदी किनारे अवस्थित नाग बाबा की वार्षिक पूजा धूमधाम पूर्वक की गई. पुजारी सीताराम राउत की देखरेख में संचालित समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर नाग बाबा को जनेऊ, सुपाडी, अक्षत, विल्व पत्र के साथ दुग्ध अर्पित किया. क्षेत्र के लोगों का कहना नाग बाबा की महिमा ही निराली है, जो कोई उनको सुमिरतन करता है. बाबा उन्हें विषैले जंतुओं से रक्षा करते हैं. इस अवसर पर बाबा को चढ़ाने को लाये गये दुग्ध का खीर बना कर उन्हें भोग लगाया गया व महाप्रसाद का वितरण किया गया. संचालन में व्यास रवानी,बंटी राउत, सैफाली देवी, बनी कुमारी, गुणाधर रवानी, विनोद कुमार, संतोष कुमार, नेपाल राउत, कैलाश राउत आदि ने पूजा व्यवस्था संचालन में अहम योगदान दिया.माॅडर्न एकेडमी के बच्चों ने ताइक्वांडो में बाजी मारीसारवां. माडर्न नेशनल आकाडमी के बच्चों ने देवघर के संतकोलंबस स्कूल में आयोजित जिलस्तरीय कराटे ताइक्वांडो ओपन चेंपियनशिप 2015 प्रतियोगिता में परचम लहराया. स्कूल के प्रचार्य कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि फाइटिंग में रितेश कुमार, विशाल कुमार, अरविंद कुमार, सुमन कुमार का चयन राज्यस्तर पर हुआ है. जो अगले माह 20 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
BREAKING NEWS
????? ?? ?? ?????? ???????? ?? ????????
एसडीओ ने की प्रखंड कार्यालय का निरीक्षणफोटो मेल से सारवां. एसडीओ सुधीर गुप्ता ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया व विकास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ धीरेंद्र कुमार से खाद्य सुरक्षा संबंधी जानकारी ली. एसडीओ ने पीडीएस के दुकानों में खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए बीडीओ से कहा कि सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement