21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में संस्कार दें, तरक्की करेगा देश : डीजे

देवघर: देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर कार्यक्रमों की धूम रही. विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संस्थाओं व संगठनों ने चाचा नेहरू के जन्म दिन पर विशेष आयोजन किया. चाइल्ड फंड व डालसा के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस पर समारोह : बाल दिवस पर आम्रपाली क्लार्क के सभागार में चाइल्ड फंड […]

देवघर: देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर कार्यक्रमों की धूम रही. विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संस्थाओं व संगठनों ने चाचा नेहरू के जन्म दिन पर विशेष आयोजन किया.

चाइल्ड फंड व डालसा के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस पर समारोह : बाल दिवस पर आम्रपाली क्लार्क के सभागार में चाइल्ड फंड व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि देश का भविष्य बच्चों के कंघों पर निर्भर है. बच्चों को बेहतर बनायें, देश तरक्की करेगा. बच्चों के अधिकारों का हनन न हो, इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है. समारोह में सीजेएम वीणा मिश्र, एसीजेएम एसके सिंह, प्राधिकार के सचिव डीसी मिश्र, क्षेत्रीय समन्वयक सुजीत वारी सरनेमी, चेतना विकास के सचिव आलोक चंद्र, रविंद्र चक्रवर्ती, सोमेन चटर्जी, सुजाता रानी, चाइल्ड फंड देवघर के एरिया मैनेजर संदीप दत्ता आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन में लोक जागृति, बदलाव फाउंडेशन, दलित विकास बिंदु आदि का सराहनीय योगदान रहा.

मनी नेहरू जयंती : देवघर. ताज ऑडिटोरियम में विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक व क्रीड़ा संस्थान के बैनर तले पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रदीप कुमार सिंह देव, प्रतीक रंजन, आलोक कुमार, प्रेम सागर, राहुल कुमार आदि ने विचार रखे.

तक्षशिला : बाल दिवस पर तक्षशिला विद्यापीठ में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बच्चों ने चाचा नेहरू के आदर्शो व उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. वहीं गायन, वादन, संभाषण व नृत्य का भी आयोजन किया गया. इससे पूर्व नेहरू जी के तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद बच्चों के बीच क्रिकेट मैच भी हुए.

एसकेपी विद्या विहार : बाल दिवस पर एसके पी विद्या विहार में विचार गोष्ठी सह संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ. छात्र-छात्राओं की ओर से संगीत व भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर अशोक कुमार सिन्हा, आस्था, शिवम्, राजलक्ष्मी, आकांक्षा, संजीव रंजन, संजय कुमार पाठक, डॉ डीपी बॉल आदि थे.

दीनबंधु हाइस्कूल : स्थानीय दीनबंधु हाइस्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता संजय राय ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर आरएल सर्राफ स्कूल के शिक्षक संदीप गोस्वामी, प्रदीप सिंह देव,देवेंद्र चरण द्वारी, काजल कांति घोष, शंभु यादव आदि ने विचार दिये.

सर्वोदय आवासीय विद्यालय बलसरा : बाल दिवस के मौके पर सर्वोदय आवासीय विद्यालय बलसरा में गोष्ठी का आयोजन हुआ. आरंभ में चाचा नेहरू की तसवीर पर मौजूद अतिथियों ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर क्विज कंटेस्ट कराया गया जिसमें बाजी मारे छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर जदयू के उपाध्यक्ष शाह अब्दुल कादिर इकबाल मुख्य अतिथि के तौर पर थे. समारोह में नरेश कुमार, रोशन कुमार, मुन्ना कुमार, नंदलाल कुमार, रोजी खातून, नेहा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि थे. इस आशय की जानकारी स्कूल के निदेशक रवि शंकर साह ने दी है.

मानव कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट: कॉलेज रोड देवघर में मानव कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट इंडिया की ओर से स्लम बस्ती जटाही में बाल दिवस मनाया गया. चाचा नेहरू के फोटो पर सबों ने माल्यार्पण किया एवं बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी दी गयी. समारोह में रमेश यादव, बाबूलाल पंडित, शिव शंकर, रतनी देवी, प्रीतम झा आदि थे.

ब्लूमिंग बड्स : स्थानीय ब्लूमिंग बड्स स्कूल परिसर में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया. बच्चों की ओर से कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. समारोह में स्कूल की प्राचार्या शोभा बथवाल ने चाचा नेहरू की जीवनी प्रकाश डाला. काफी संख्या में बच्चे उपस्थित हुए.

सांदीपनि में बालवृंद का जलवा : चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर सांदीपनि पब्लिक स्कूल में सज्जा तथा नकल करो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

संस्कार भवन में बाल दिवस : स्थानीय बिलासी टाउन स्थित संस्कार भवन में रजत मुखर्जी की अगुवाई में बाल दिवस मनाया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टीमेयर संजयानंद झा तथा विशिष्ट अतिथि पीके सिंह उपस्थित मौजूद थे. कार्यक्रम में नवीन जजवाड़े, दया शंकर पांडेय, आरती मुखर्जी, राधा देवी, दूधनाथ मिश्र, देवानंद मिश्र, बबलू पांडेय, बॉबी जजवाड़े, धनंजय खवाड़े आदि ने अपने विचार दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें