24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माउंट लिटेरा जी स्कूल में नृत्य व भाषण प्रतियोगिता

देवघर: रिखिया स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में बाल दिवस पर नृत्य व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच बिप एंड बोल्ड, पैसा फेंको-तमाशा देखो व सिक्का डालो आदि खेल हुए. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसपी प्रभात कुमार की पत्नी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. इन्हें सही […]

देवघर: रिखिया स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में बाल दिवस पर नृत्य व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच बिप एंड बोल्ड, पैसा फेंको-तमाशा देखो व सिक्का डालो आदि खेल हुए.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसपी प्रभात कुमार की पत्नी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. इन्हें सही मार्गदर्शन देते की जरुरत है. स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे भविष्य में श्रेष्ठ लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन पथ पर अग्रसर होते जायें, यह मेरी कामना है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंदन व चिंकी का प्रयास सराहनीय रहा. मौके पर प्राचार्य एसएम मिश्र, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर राजीव मिश्र व शिक्षक-शिक्षिका आदि उपस्थित थे.

दीनबंधु मध्य विद्यालय : जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर दीनबंधु मध्य विद्यालय परिसर में चित्रंकन, डांस, संगीत,स्टॉल,रंगोली, फैंसी ड्रेस, लेखन प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
डीएवी में हुआ रंगा रंग कार्यक्रम : बाल दिवस के अवसर पर जीडी डीएवी स्कूल में रंगा रंग कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने ‘मुङो माफ करना’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर अंगरेजी में छात्रों ने भाषण दिया. वहीं स्कूल में इको क्लब के द्वारा बच्चों के बीच पर्यावरण संबंधी जानकारी दी गयी. उसके बाद फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्राचार्य ने किया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एके प्रखर ने बाल दिवस पर बच्चों के बीच शिक्षाप्रद बातें कहीं. मौके पर प्रमोद कुमार, अभिषेक सूर्य, रत्नेश कुमार शर्मा, कविता श्रीवास्तव, सुधा मिश्र, अनुपम व मनोज कुमार प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह व अन्य शिक्षक व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें