इसके बाद पुलिस गयी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा. इस मामले में पुलिस कई संभावनाओं पर आशंका जताते हुए छानबीन में जुटी है. इस संबंध में मृतका की पत्नी सजीदा बीबी द्वारा पुलिस को दिये बयान में जिक्र है कि पति ने शराब के नशे में रात को फांसी लगा ली. हर दिन की तरह रात में वे लोग खाना खाकर सो गये थे. अहले सुबह बाथरूम जाने पर पति को फंदे में लटकते देखा.
दामाद शमशाद समेत पुत्र इरशाद, बहू व बेटी को बुला लाया. सभी ने उनको फंदे से उतार कर खाट पर सुलाया. इसके बाद आसपास के लोग भी पहुंच गये. उनलोगों ने बताया कि पति की मौत हो गयी. इसके बाद वे लोग इसकी सूचना देने थाना आये. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.