कहीं-कहीं बिना आइडी के भी डाले गये वोट अधिकांश बूथों पर नहीं थी सुरक्षा-व्यवस्था जिसकी चली, उसके पक्ष में हुआ मतदानसिटी के अंदर आशीष फोल्डर में नि:शक्त केवल मंडल व वृद्ध चीकू मंडल की फोटोसंवाददाता, देवघरअधिकांश बूथों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी सुरक्षा व्यवस्था नदारद रही. एक साथ कई बूथों पर जोनल व सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी सशस्त्र बलों को गश्ती में लगायी गयी थी. वहीं कई जगह ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) को भी ड्यूटी दी गयी थी. द्वितीय चरण में जिले के सारवां प्रखंड समेत सोनारायठाढ़ी, मधुपुर व करौं प्रखंड क्षेत्र में मतदान हुआ. मतदान के दौरान कहीं-कहीं मतदाता बिना पहचान पत्र के भी वोट डालते दिखे. सारवां की नारंगी पंचायत के वार्ड-9 के बूथ पर महिलाएं बिना किसी पहचान पत्र के वोट डालने के लिये कतार में खड़ी थी. इस बूथ पर सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं था. इसलिए मतदान दल द्वारा किसी को आपत्ति भी नहीं की जा रही थी. दूसरी ओर सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा था. एक घंटे में सारवां प्रखंड इलाके के अधिकांश बूथों पर 35 प्रतिशत से ज्यादा मतदान चुका था. इसी प्रकार मधुपुर इलाके के बूथों पर 11 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था. सारवां प्रखंड क्षेत्र के बूथों पर 12 बजे तक 50-60 प्रतिशत की वोटिंग हुई . सोनारायठाढ़ी क्षेत्र में दो बजे तक मतदान प्रतिशत 70 से आगे जा चुका था. वहीं अधिकांश बूथों पर तो एक बक्से को सील कर दूसरा बक्सा भी लगाया गया था. मधुपुर के मिसरना बूथ पर पहुंचे निशक्त व वृद्ध मतदातामधुपुर के मिसरना बूथ पर क्या युवा, महिला, बुजुर्ग व नि:शक्त, कोई भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे. वृद्ध चीकू मंडल ने वोट कर निकलते ही कहा कि उसने पंचायत के विकास करने योग्य प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि लोगों को अपना अधिकार समझना चाहिये और पहले बूथ पर पहुंच कर वोट देना चाहिये. इसी बूथ पर मतदान कर निकल रहे नि:शक्त युवक केवल कुमार मंडल भी कम उत्साहित नहीं थे. उसने कहा कि वैसे प्रतिनिधि जीत कर आयें जो हम जैसे लोगों को हक दिलाने में सहयोग करें.
BREAKING NEWS
????-???? ???? ???? ?? ?? ???? ??? ???
कहीं-कहीं बिना आइडी के भी डाले गये वोट अधिकांश बूथों पर नहीं थी सुरक्षा-व्यवस्था जिसकी चली, उसके पक्ष में हुआ मतदानसिटी के अंदर आशीष फोल्डर में नि:शक्त केवल मंडल व वृद्ध चीकू मंडल की फोटोसंवाददाता, देवघरअधिकांश बूथों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी सुरक्षा व्यवस्था नदारद रही. एक साथ कई बूथों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement