ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साहफोेटो मेल सेप्रतिनिधि, सारवां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के दूसरे चरण में सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रें में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध अपनी पारी का इंतजार करते देखे गये. महिलाओं में उत्साहत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव के महिलाएं अधिकार के प्रति काफी जागरूक देखी गयी. घर के कामकाज से पहले महिलाएं पोट डालने के लिये बूथ पर पहुंच गयी एवं पीठासीन पदाधिकारी से ‘ाीर्घ वोट कराने की अपील कर रही था महिलाएं कह रही थी की वोट जल्दी दिला दें घर का काम छोड कर वोट देने आये हैं.शुरुआत रही धीमी, दोपहर में आयी तेजीपंचायत चुनाव को लेकर बूथों पर प्रतिनियिुक्त कर्मियों को आरंभ में थोड़ी परेशानी हुई. शुरुआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही, दोपहर होते होते मतदान में रफ्तार देख गयी. वृद्ध भी पीछे नहींपंचायत चुनाव में मतदान को लेकर क्षेत्र के वृद्धों में भी खासा उत्साह देखा गया. मतदान केंद्र लष्करडीह में 90 वर्षीय वृद्ध बिलेश्वर सिंह को जब परिजनों ने केंद्र के सामने लाये. वही चलने में असमर्थ थे, पुलिस के जवानों ने कंधा देकर उन्हें मतदान केंद्र पहुंचाया. पीठासीन पदाधिकारी के सहयोग से मतदान कराया गया. बिलेश्वर बताते हैं, अब तो शरीर भी जवाब दे रहा है. शायद भी अगला वोट डाल भी सकेंगे या नहीं. मतदान केंद्र दलदली मवि में 95 वर्षीय फुलो देवरूप को उनके परिजनों ने मतदान केंद्र पहुंचाया. 95 की उम्र में भी लोकतंत्र को मजबूत दिखाने की जिजिविषा उनमें देखी गयी. फुलो कहती है अपन जिंदगी में कते वोट देलियो. वोटा दे देछियो. ऐसे हुआ मतदान में इजाफासारवां एवं सोनारायठाढी नियंत्रण कार्यालय के बीडीओ जहुर आलम ने बताया कि पहले चरण में नौ बजे तक मतदान 15 प्रतिशत था. 11 बजे मतदान का प्रतिशत 45 प्रतिशत था. सारवां आरओ अनिसन लकडा ने बताया के नौ बजे तक मतदान को प्रतिशत 16 प्रतिशत था,11 बजे 35.2 प्रतिशत रहा.पल पल आरओ को रहा था रिंगचुनाव के दौरान प्रखंड मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में दिन भर आरओ को फोन आ रहे थे. कभी मजिस्ट्रेट तो कभी दंडाधिकारी व कभी प्रत्याशियों द्वारा फोन किये जा रहे थे. हर पल की जानकारी कंट्रोल रूम को मिल रही थी.
BREAKING NEWS
??????? ??????? ?? ???????? ??? ????? ?? ???? ???? ??????
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साहफोेटो मेल सेप्रतिनिधि, सारवां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के दूसरे चरण में सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रें में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध अपनी पारी का इंतजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement