170 मुखिया प्रत्याशी व अभिकर्ता को मिला पहचान-पत्र निर्वाची पदाधिकारी ने दिया 150 वाहनों को अनुमति पत्रफोटो: प्रत्याशियों को पहचान पत्र देते सहायक निवार्ची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा.प्रतिनिधि, सारठ बाजार प्रखंड कार्यालय से बीसीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं को पहचान-पत्र निर्गत किया. उन्होंने बताया कि अब तक 170 मुखिया प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता को पहचान पत्र निर्गत किया जा चुका है. वहीं प्रत्याशियों द्वारा वाहन की अनुमति मांगे जाने पर अब तक 150 वाहनों की अनुमति पत्र प्रदान किया गया हैै. पहचान पत्र से वंचित प्रत्याशी व अभकर्ता प्रखंड कार्यालय से पहचान पत्र ले सकते हैं.105562 मतदाता तय करेंगे 398 प्रत्याशियों का भविष्यतीसरे चरण के मैदान में हैं 27 मुखिया 34 पंसस एवं 337 वार्ड प्रतिनिधि प्रतिनिधि, सारठ बाजार तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है. पांच दिसम्बर को पंचायत चुनाव में प्रखंड के कुल एक लाख पांच हजार पांच सौ बासठ मतदाता विकास के लिए 27 मुखिया 34 पंचायत समिति सदस्य एवं 337 वार्ड सदस्यों का भविष्य तय करेंगे. प्रत्याशियों के गुण–अवगुण पर विचार विमर्श गांव की चौपाल पर हो रही है. पंचायत का विकास कैसे हो इसके प्रति मतदाता खासे सजग दिख रही हैं.खेत तक पहुंच रहे प्रत्याशी: धनकटनी का समय होने के कारण मजदूर किसान खेतों में धान काटने एवं अन्य कामों में लगे रहते हैं. ऐसे में कई प्रत्याशी वोट के लिए खेतों तक पंहुच रहे हैं. खेतों में जाकर मजदूर किसानों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं. प्रचार वाहनों की गूंज से गांव में उत्सवी माहौलप्रतिनिधि, सारठ बाजारपांच वर्ष बाद गांव की सरकार चुनने का दायित्व गांव के वोटरों पर है. प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. वाहन पर बज रहे भोंपुओं से गांव में उत्सवी माहौल बना हुआ है. प्रत्याशी व उनके समर्थक लोगों चौक–चौराहों पर बैठकर अपने प्रत्याशी का जीत का दावा कर रहे हैं. सभी अनोखे अंदाज में मतदाताओं को रिझााने का प्रयास कर रहे हैं. सुबह होते ही प्रत्याशी गांवों की ओर कूच कर जाते हैं. इससे प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ लग रही है. मतदाता भी खामोश दिख रहे हैं.
BREAKING NEWS
170 ?????? ????????? ? ???????? ?? ???? ?????-????
170 मुखिया प्रत्याशी व अभिकर्ता को मिला पहचान-पत्र निर्वाची पदाधिकारी ने दिया 150 वाहनों को अनुमति पत्रफोटो: प्रत्याशियों को पहचान पत्र देते सहायक निवार्ची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा.प्रतिनिधि, सारठ बाजार प्रखंड कार्यालय से बीसीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं को पहचान-पत्र निर्गत किया. उन्होंने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement