Advertisement
जसीडीह: मारपीट के दो मामले दर्ज, कई बनाये गये अभियुक्त
जसीडीह : थाना क्षेत्र के अंधरी गादर गांव में दो अलग-अलग मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर कई लोगों को अभियुक्त बनाया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अंधरी गादर गांव के राजेश प्रसाद यादव ने देवघर सदर अस्पताल में घायलावस्था में इलाज के दौरान बयान दर्ज […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के अंधरी गादर गांव में दो अलग-अलग मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर कई लोगों को अभियुक्त बनाया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अंधरी गादर गांव के राजेश प्रसाद यादव ने देवघर सदर अस्पताल में घायलावस्था में इलाज के दौरान बयान दर्ज कर कहा कि एक नवंबर की रात गांव के खेत में कुआं खुदवाने का कार्य कर रहा था और कुआं का पानी निकासी के लिए मशीन लगी हुई थी. मशीन की देखरेख के लिए वह अशोक यादव के साथ सोया हुआ था. इसी दौरान खट-खुट की आवाज हुई तो देखा तीन आदमी मशीन को खोल रहा है.
जब दौड़कर गया तो पांचु पासवान ने रड्ड से उसे मार कर घायल कर दिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए देवघर अस्पताल पहुंचाया गया. श्री यादव के बयान पर 24 नवंबर को थाना कांड संख्या-357-015 दर्ज किया गया. जबकि अंधरी गादर गांव के पंचु पासावान देवघर अस्पताल में घायलावस्था में चिकित्सारत पुलिस को बयान देकर कहा कि एक नवंबर की रात राजेश यादव के खेत स्थित मचान पर बैठे तो उसने कहा कि तुम यहां से लकड़ी चुरा कर ले जाता है. साथ ही अशोक यादव के साथ मिलकर पैर-हाथ बांध कर मारपीट की. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण आये और हाथ-पैर खोल कर अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी ने कहा कि पंचु पासवान के बयान पर 24 नवंबर को जसीडीह थाना कांड संख्या-358-015 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement