29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया का इंसाफ में दिखेगा न्यू महाबली खली का रेसलिंग

देवघर: दिवा फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत व नीरज कुमार द्वारा निर्मित फिल्म निर्भया का इंसाफ में दिखेगा न्यू महाबली खली का रेसलिंग. उक्त जानकारी फिल्म के कार्यकारी निर्माता कंचन अधिकारी ने दी. उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस में कार्यरत सात फूट पांच इंच लंबे जवान राजेश कुमार उर्फ न्यू महाबली खली को […]

देवघर: दिवा फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत व नीरज कुमार द्वारा निर्मित फिल्म निर्भया का इंसाफ में दिखेगा न्यू महाबली खली का रेसलिंग. उक्त जानकारी फिल्म के कार्यकारी निर्माता कंचन अधिकारी ने दी. उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस में कार्यरत सात फूट पांच इंच लंबे जवान राजेश कुमार उर्फ न्यू महाबली खली को फिल्म निर्भया का इंसाफ के लिये अनुबंधित किया गया है. इस फिल्म में वे रेशलिंग करते नजर आयेंगे.

हरियाणा के नारायण गढ़ के घनौरा गांव का रहने वाला न्यू महाबली खली असली खली से भी 4 इंच लंबे है साथ ही इनका शरीर सौष्ठव भी असली खली से मिलता जुलता है, यहां तक कि इनका अंदाज और बोलने का तरीका भी बिल्कुल खली की तरह है. यहां तक की जहां से खली ने कुश्ती का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वहीं से इन्होंने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

श्री अधिकारी ने बताया कि न्यू खली का का जलवा जब कलर्स चैनल पर इंडिया गॉट टैलेन्ट के माध्यम से प्रसारित हुआ तो देखने वाले हतप्रभ थे. श्री अधिकारी ने आगे बतलाया कि दिल्ली में घटित दामिनी कांड पर आधारित फिल्म निर्भया का इंसाफ की प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है. क्रिएटिव की टीम बन रही है. और माह दिसंबर में फिल्म की शूटिंग देवघर और झारखंड के अच्छे लोकेशनो पर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें