28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???? ?? ????? ??????

अखिल भारतीय अघ्यात्म समारोह में आलोक महाराज ने कहा काम करें फल अवश्य मिलेगा फोटो संजीव के फोल्डर में -देश के कई प्रांतों से पहुंचे हैं श्रद्धालु-नहीं लेते हैं किसी से चंदा-प्रवचन सुन गदगद हो रहे हैं श्रद्धालु-आज होगा समापनसंवाददाता, देवघररामाश्रम सत्संग मथुरा के तत्वावधान में केके स्टेडियम में तीन दिवसीय अखिल भारतीय अध्यात्म समारोह […]

अखिल भारतीय अघ्यात्म समारोह में आलोक महाराज ने कहा काम करें फल अवश्य मिलेगा फोटो संजीव के फोल्डर में -देश के कई प्रांतों से पहुंचे हैं श्रद्धालु-नहीं लेते हैं किसी से चंदा-प्रवचन सुन गदगद हो रहे हैं श्रद्धालु-आज होगा समापनसंवाददाता, देवघररामाश्रम सत्संग मथुरा के तत्वावधान में केके स्टेडियम में तीन दिवसीय अखिल भारतीय अध्यात्म समारोह के दूसरे दिन प्रधान महाराज आलोक जी ने कहा कि मन में फल की आशा नहीं रखें. काम करते जाइये. इसका फल अवश्य मिलेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लकड़ी व दूध की तरह खामोश रहिये. लकड़ी के अंदर अग्नि रहती है. दूध के अंदर मक्खन रहता है. ये ऊपर से दिखायी नहीं देते हैं. घर्षण करने के बाद ही लकड़ी से अग्नि और दूध से मक्खन निकलता है. इसी प्रकार कर्म करते रहिये. फल मिलेगा, जरूर मिलेगा. फल की आशा लेकर कर्म नहीं करें. निष्काम होकर कर्म करें. महाराज जी ने कहा कि रामाश्रम सत्संग में व्यक्ति की प्रधानता नहीं है. आप शंकर, विष्णु, राम, कृष्ण को भी अपना इष्ट मानें कोई अचरज नहीं है. लेकिन मन स्थिर रख कर ही सेवा करें. इसलिए मन को शांत रख कर ध्यान को केंद्रित करना चाहिए. तभी किसी काम में मन लगेगा. अन्यथा समय बर्बाद होगा. इस अवसर पर केके स्टेडियम श्रोताओं से भर गया. इसमें देश के चित्रकूट, ग्वालियर, सागर, जयपुर, भोपाल, दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल आदि प्रातों से भक्त पहुंचे हुए हैं. इस संबंध में आयोजन समिति के व्यवस्थापक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में किसी से चंदा नहीं लिया जाता है. देवघर में 19वें समारोह का आयोजन हो रहा है. यह सुबह-शाम दो चरणों में हो रहा है. इसमें सभी जाति-धर्म के लोग शामिल हो रहे हैं. इसे सफल बनाने में सत्येंद्र पराशर, चंद्रहास शर्मा आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें