बेटी बनी डॉक्टर, परिजनों में खुशी फोटो सिटी में डॉ रश्मि मिश्रा नाम से सेव. – सरदार पंडा लेन की रहने वाली है – देवघर में ही की थी10वीं व 12वीं की पढ़ाई संवाददाता, देवघर धर्म व आध्यात्मिक माहौल वाले परिवार में पली-बढ़ी देवघर की बेटी ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता की है. सरदार पंडा लेन मुहल्ला स्थित विष्णु पेड़ा भंडार के समीप रहने वाले पुरोहित समाज के विष्णुधन मिश्रा व सुनीता मिश्रा की पुत्री रश्मि ने मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर(बी.डी.एस.) की डिग्री हासिल की है. डॉ रश्मि ने बेंगलुरु के अॉक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज से सत्र(वर्ष 2010-15) में मेडिकल साइंस की पढ़ाई पूरी की. इस बात से उनके परिजन गौरवान्वित हैं. रश्मि की इस सफलता के लिए शहरवासियों की अोर से लगातार बधाई मिल रही है. डॉ रश्मि के दादा कृष्णधन मिश्रा, दादी श्यामा देवी, नाना लाल प्रसाद नरौने ने हर्ष जताया है. रश्मि का संक्षिप्त परिचय : रश्मि ने 10वीं की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल, देवघर से, 12वीं की पढ़ाई देवघर कॉलेज, देवघर से पूरी की. इसके बाद मेडिकल की तैयारी दिल्ली के आकाश इंस्टीच्यूट से की. उन्होंने बंगलुरु के अॉक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज से पांच वर्षों का बीडीएस की डिग्री प्राप्त की.
BREAKING NEWS
???? ??? ??????, ??????? ??? ????
बेटी बनी डॉक्टर, परिजनों में खुशी फोटो सिटी में डॉ रश्मि मिश्रा नाम से सेव. – सरदार पंडा लेन की रहने वाली है – देवघर में ही की थी10वीं व 12वीं की पढ़ाई संवाददाता, देवघर धर्म व आध्यात्मिक माहौल वाले परिवार में पली-बढ़ी देवघर की बेटी ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement