ओके :: संसार में सब सुलभ पर सतसंग दुर्लभ : सुधीर जी महाराजबीएड कॉलेज परिसर में शुरू हुआ श्री रामकथा अमृत वर्षा ज्ञान महायज्ञशिव-विवाह की चर्चा करते महाराज ने गृहस्थ आश्रम पर डाला प्रकाशतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह संसार में सबकुछ सुलभ है पर सतसंग अतिदुर्लभ है. भगवान की जिसपर असीम कृपा होती है उसी को सतसंग मिलता है और संत का सानिध्य मिलता है. ये बातें उत्तरप्रदेश के देवरिया से आये सुधीर जी महाराज ने श्री रामकथा अमृत वर्षा ज्ञान महायज्ञ के दौरान कही. महायज्ञ बीएड कॉलेज जसीडीह परिसर में 22 नवंबर से आरंभ हुआ, जो 30 नवंबर तक चलेगा. प्रवचन देते महाराज ने कहा कि चारों आश्रम में सर्वश्रेष्ठ आश्रम गृहस्थ आश्रम है. अगर गृहस्थ नहीं होता तो संत कहां से आयेगा. शिव-विवाह की चर्चा कर कहा कि जनमानस को सृदृढ़ जीवन जीने की एक से बढ़कर एक सूत्र दिया. इस कथा का श्रवण करने के लिए डाबर ग्राम क्षेत्र सहित आस-पास के लोग पहुंच रहे है. महायज्ञ को सफल बनाने में डाबर ग्राम क्षेत्र के निवासी लगे हुए है.
??? :: ????? ??? ?? ???? ?? ????? ?????? : ????? ?? ??????
ओके :: संसार में सब सुलभ पर सतसंग दुर्लभ : सुधीर जी महाराजबीएड कॉलेज परिसर में शुरू हुआ श्री रामकथा अमृत वर्षा ज्ञान महायज्ञशिव-विवाह की चर्चा करते महाराज ने गृहस्थ आश्रम पर डाला प्रकाशतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह संसार में सबकुछ सुलभ है पर सतसंग अतिदुर्लभ है. भगवान की जिसपर असीम कृपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement