साइबर क्राइम. छत्तीसगढ़ पुलिस की घोरमारा में छापेमारी10 लाख रुपये अवैध निकासी के आरोपित की तलाश- छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच में खुलासा- 95 वर्षिय देबू मंडल के नाम से जारी सिमकार्ड के जरीये की गयी थी ठगी- वृद्ध को देख छत्तिसगढ़ पुलिस ने नहीं की गिरफ्तारी- अब पुलिस को वृद्ध के वोटर कार्ड का इस्तेमाल कर सिम कार्ड जारी करने वाली की तलाशसंवाददाता, देवघर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में साइबर क्राइम एक बार फिर से जोर पकड़ा है. लगातार दूसरे राज्यों की पुलिस की छापेमारी घोरमारा में हो रही है. इस बार अकाउंट से दस लाख रुपये की अवैध निकासी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस घोरमारा पहुंची. दरअसल फरजी फोन कॉल के जरिये छत्तीसगढ़ के एक बड़े अधिकारी के बैंक अकाउंट से दस लाख रुपये की निकासी हो गयी थी. इसकी शिकायत छत्तिसगढ़ पुलिस के पास आने के बाद जांच शुरु हुई. जांच में फोन कॉल का लोकेशन घोरमारा क्षेत्र का आया व जिस नंबर से कॉल आया था उसका सिमकार्ड घोरमारा के ही देबू मंडल (पिता स्वमहेंद्र मंडल) के नाम से जारी हुआ था. उसी की खोज में पुलिस घाेरमारा पहुंची थी.पुलिस जिसे आरोपित मान रही थी वह 95 वर्षीय वृद्ध निकला घोरमारा पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस उस समय भौंचक रह गयी, जब उन्हें पत चला कि जिस देबू मंडल को वह ढुंढ रही है वह 95 वर्ष के वृद्ध हैं. घोरमारा बाजार में जब देबु मंडल के घर पुलिस पहुंचचकर परिजनों से देबू मंडल के बारे में जानकारी मांगी तो उनके पुत्रों ने देबू मंडल को कमरे से बाहर सहारा देकर लाया. देबू मंडल का उम्र 95 वर्ष है तथा वह ठीक से चल भी नहीं पाते हैं. पुलिस ने पूछा कि देबू मंडल, पिता- महेंद्र मंडल इन्हीं का नाम है तो परिजनों ने इसे सही करार दिया. पुलिस ने मौके पर ही कहा कि छत्तीसगढ़ में फोन कॉल के जरिये 10 लाख रुपये की फरजी निकासी हुई है. इस मामले में जिस नंबर से फोन आया था वह सिम कार्ड देबू मंडल के नाम से ही जारी हुआ है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अगर आपको लगता है कि इन्होंने अपराध किया है तो इन्हें गिरफ्तार कर ले जा सकते हैं. परिजनों ने कहा कि एक ऐसा वृद्ध आदमी जो ठीक से देख नहीं सकता, चल-फिर नहीं सकता वह क्या साइबर अपराध करेंगे. कैसे उनके नाम से सिम कार्ड जारी हुआ यह पुलिस को पता करना चाहिए. इसमें वृद्ध का क्या दोष है. पुलिस ने बगैर कोई रिस्क लिए वृद्ध की गिरफ्तारी से इनकार कर दिया तथा परिजनों से सहमति लेकर वृद्ध देबू मंडल का एक फोटो लेकर वापस लौट गये. पुलिस अब यह जांच करने में जुटी है कि इस वृद्ध के वोटर कार्ड का इस्तेमाल कर किसने सिम कार्ड जारी किया है.
BREAKING NEWS
10 ??? ????? ???? ?????? ?? ?????? ?? ????
साइबर क्राइम. छत्तीसगढ़ पुलिस की घोरमारा में छापेमारी10 लाख रुपये अवैध निकासी के आरोपित की तलाश- छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच में खुलासा- 95 वर्षिय देबू मंडल के नाम से जारी सिमकार्ड के जरीये की गयी थी ठगी- वृद्ध को देख छत्तिसगढ़ पुलिस ने नहीं की गिरफ्तारी- अब पुलिस को वृद्ध के वोटर कार्ड का इस्तेमाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement