13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ???? ????????, ??????? ?? ????? ?? ??????

कोयला ढुलाई बाधित रहने पर बढ़ी चिंता, जीएम ने बुलाई बैठकमांग पर अड़ा एसोसिएशन, कोलियरी को लाखों का नुकसानफोटो 23 चितरा 02 बैठक करते महाप्रबंधक व अन्य कोयला ढ़ुलाई ठप रहने से कोलियरी को लाखों का नुकसानचितरा. चितरा कोलियरी में डंपर द्वारा कोयला ढ़ुलाई बाधित रहने से कोलियरी प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ. ट्रांसपोर्टर […]

कोयला ढुलाई बाधित रहने पर बढ़ी चिंता, जीएम ने बुलाई बैठकमांग पर अड़ा एसोसिएशन, कोलियरी को लाखों का नुकसानफोटो 23 चितरा 02 बैठक करते महाप्रबंधक व अन्य कोयला ढ़ुलाई ठप रहने से कोलियरी को लाखों का नुकसानचितरा. चितरा कोलियरी में डंपर द्वारा कोयला ढ़ुलाई बाधित रहने से कोलियरी प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ. ट्रांसपोर्टर को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. कोयला ढ़ुलाई शुरू कराने को लेकर चितरा कोलियरी महाप्रबंधक एके धर की अध्यक्षता में महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक हुई. महाप्रबंधक ने ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधियों को अविलंब कोयला ढ़ुलाई चालू कराने का निर्देश दिया. जय मां चंचला ऑनर एसोशिएसन की ओर से चिंतामणि मंडल, पप्पू राउत आदि ने कहा कि कोयला शॉर्टेज का पैसा वापस नहीं होने तक कोयला ढ़ुलाई शुरू नहीं किया जायेगा. ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि दिनेश महतो ने भी मांगें पूरी नहीं होने तक ढुलाई चालू नहीं करने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक के साथ वार्ता चल रही है. बैठक में खनन महाप्रबंधक बीके सिंह आदि उपस्थित थे. कोलियरी में ढुलाई बाधित रहने से हो रहे नुकसान के बाद कोलियरी प्रबंधन की चिंताएं बढ़ गयी है. क्या थी मांगचितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढ़ुलाई डंपर द्वारा किया जाता है. जिसमें चितरा से जितना कोयला ले जाया जाता है उतना जामताड़ा साइडिंग कांटा में वजन नहीं होने पर कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोयले की दर के हिसाब से पैसा काट लिया जाता है. इसी के विरोध में डंपर एसोशिएसन ने सोमवार से कोयला ढ़ुलाई बाधित कर दिया है. कहते हैं महाप्रबंधकमहाप्रबंधक एके धर ने कहा कि कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर ट्रांसपोर्टर व डंपर एसोसिएशन के साथ बैठक की गई. लेकिन कोयला ढुलाई चालू नहीं हो पाया. हांलाकि महाप्रबंधक ने कहा कि कोयला ढलाई चालू करने के लिए पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि डंपर द्वारा कोयला ढुलाई चालू कराने की जिम्मेवारी ट्रांसपोर्टर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें