देवघर: शिवगंगा सरोवर के समीप रोजाना वाहनों की लंबी कतार लगने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. इस कारण दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं व आम लोगों को शिवगंगा परिसर के अलावा चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर चौक, मानसरोवर आदि क्षेत्र से होकर गुजरने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जबकि मुहल्लेवासियों ने इस संबंध में कई बार नगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को इस बात की शिकायत की है. मगर कोई पहल नहीं की गयी है. जबकि शिवगंगा व मानसरोवर का इलाका नो-इंट्री जोन है. इस बात का खामियाजा मुहल्लेवासियों व आसपास के दुकानदारों के साथ-साथ आम श्रद्धालुओं को उठाना पड़ रहा है.