इसके बाद कलाकारों ने भजनों की झड़ी लगा दी. इस दौरान झावर मल दाधिच, रमा देवी दाधिच, नेहा शर्मा, प्रकाश केसरी, सरोज गुप्ता, महेश मिश्रा, निर्मला चौधरी आदि गायकों ने कोई प्रेम से मेरे श्याम को मना ले…, अजब दरबार है गजब श्रृंगार है…, म्हारो श्याम बसे खाटू के मंदिर में…, डमरु बजाये अंग भस्मी रमाये…, सारे जहां की रक्षा श्रीराम जी करे…, रंगी गुब्बारों से मंडप सजाया है… आदि कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. रात्रि 12 बजे बाद भगवान का जन्म हुआ. भक्तों ने पटाखा फोड़ा कर जश्न मनाया.
Advertisement
कोई प्रेम से मेरे श्याम को मना ले…
देवघर: कास्टर टाउन स्थित श्याम परिवार मंडप में श्याम परिवार के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत नेहा शर्मा ने गणेश वंदना जय गणेश गज वदन विनायक लंबोदर… […]
देवघर: कास्टर टाउन स्थित श्याम परिवार मंडप में श्याम परिवार के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत नेहा शर्मा ने गणेश वंदना जय गणेश गज वदन विनायक लंबोदर… से की.
इसके बाद कलाकारों ने भजनों की झड़ी लगा दी. इस दौरान झावर मल दाधिच, रमा देवी दाधिच, नेहा शर्मा, प्रकाश केसरी, सरोज गुप्ता, महेश मिश्रा, निर्मला चौधरी आदि गायकों ने कोई प्रेम से मेरे श्याम को मना ले…, अजब दरबार है गजब श्रृंगार है…, म्हारो श्याम बसे खाटू के मंदिर में…, डमरु बजाये अंग भस्मी रमाये…, सारे जहां की रक्षा श्रीराम जी करे…, रंगी गुब्बारों से मंडप सजाया है… आदि कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. रात्रि 12 बजे बाद भगवान का जन्म हुआ. भक्तों ने पटाखा फोड़ा कर जश्न मनाया.
इसे सफल बनाने में सुरेश केसरी, रविंद्र गुप्ता, किशन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सन्नी केसरी, सोनू वर्णवाल, उत्तम साह, अरविंद चौधरी, सोनू जोशी, पंकज कुमार शर्मा, संजय चौधरी, पूनम दाधिच, राजीव दाधिच आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement