देवघर: नगर निगम में क्रय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता निगम सीइओ अलोइस लकड़ा ने की. उपस्कर क्रय के लिए टेंडर निकाला गया. इसमें एक जेसीबी मशीन, एक ट्रॉली व एक ट्रैक्टर व नाला सफाई के लिए मशीन का टेंडर किया गया. इसमें चार लोगों ने टेंडर डाला.
वहीं क्रय समिति की अगली बैठक 18 नवंबर को होगी. इसमें उपस्कर के लिए क्रय व संस्थान के बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी. उसके बाद उपस्कर क्रय किया जायेगा. बैठक में पार्षद रीता चौरसिया, हरि चरण खवाड़े, शशि साह, जिला उद्योग पदाधिकारी व निर्माता अधिकृत विक्रेता शामिल थे.