तनी खोल दी केवड़िया ऐ बाबा… फोटो सुभाष के फोल्डर में -भोजपुरी गायक छैला बिहारी ने झूमाया श्रोताओं को-दर्शकों की उमड़ी भीड़, देर रात तक झूमते रहे लोगसंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर परिसर में श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में चल रहे मास व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन के अवसर पर शनिवार रात को प्रसिद्ध भोजपुरी गायक छैला बिहारी ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किया. मंदिर परिसर में देर रात तक श्रोता झूमते रहे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की. इसके बाद भजनों की झड़ी लगा दी. उनके द्वारा प्रस्तुत हे पंडा बाबा दर्शन करा द बैद्यनाथ बम लहरी के…,पत्नी का रिश्ता तक मकान तक…., खेले रहिहये धूपे रहिये रोपे रहिये धान…, तनी खोल दी केवड़िया ऐ बाबा…, मइया के मन भावे लाली चुनरिया.., नाही बांटे नारियल नहीं लाली चुनरिया… आदि भजनों को श्रोताओं ने खूब पसंद किया. मौके पर मानसी तिवारी ने ना हमसे भंगिया पिसायी ऐ गणेश के पापा…, बताइब भोला भंगिया में मजा का बा…, भोला भंग के दीवाने…, आदि प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर श्रोताओं से पट गया था. तालियों के गड़गड़ाहट से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गूंज उठा. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र, दुर्गा चरण मिश्र, बाबा कुंजिलवार, मंटू खवाड़े, राजा श्रृंगारी, भोलानाथ बलियासे सहित मंडली के सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
??? ??? ?? ???????? ? ????…
तनी खोल दी केवड़िया ऐ बाबा… फोटो सुभाष के फोल्डर में -भोजपुरी गायक छैला बिहारी ने झूमाया श्रोताओं को-दर्शकों की उमड़ी भीड़, देर रात तक झूमते रहे लोगसंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर परिसर में श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में चल रहे मास व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन के अवसर पर शनिवार रात को प्रसिद्ध भोजपुरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement