देवघर : कार्तिक मास के गोपाष्टमी के दिन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मुंडन व उपनयन करानेवाले श्रद्धालु की भीड़ दिन भर लग रही. रविवार को लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर परिसर के चारों ओर मुंडन व उपनयन का कार्य चलता रहा.
वहीं अन्य दिनों के मुताबिक तीर्थ पुरोहित भी काफी व्यस्त नजर आये. पिछले तीन–चार दिन से मंदिर परिसर खाली–खाली नजर आ रहा था लेकिन रविवार को श्रवण मास की तरह मंदिर में भीड़ देखी गयी. एक मंदिर से दूसरे मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को मशक्कत करनी पड़ी.