कार्यक्रम के बाद सभी वापस कुंडा आयेंगे और यहां से चार्टर प्लेन से वापस लौट जायेंगे. एयरटेल संतालपरगना के गरीब बच्चों के लिए नयी आशा व विश्वास लेकर आयेगा. सांसद ने बताया कि संतालपरगना के बच्चों को एयरटेल अपने खर्च पर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है.
आगे अब कोई भी गरीब बच्चा स्कूल से बाहर नहीं होगा. इस तरह एयरटेल संतालपरगना के गरीब बच्चों के लिए खुशहाली लेकर आया है. इस कार्यक्रम में मंत्री लोइस मरांडी, मंत्री रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.