पोलिंग पार्टियां, गश्ती दल, बूथों की व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम हो गये हैं. शनिवार को बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पहले फेज में तीन प्रखंडों के 2771 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला क्षेत्र के 2,64,261 मतदाता करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा. दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान अापका अधिकार है. हर बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम हैं. इसलिए निर्भीक होकर मतदान करें.
Advertisement
पंचायत चुनाव. सुरक्षा चौकस, निर्भीक होकर करें मतदान : डीसी
देवघर: पंचायत चुनाव 2015 के लिए देवघर जिले के सभी प्रखंडों में नामांकन से लेकर सिंबल वितरण तक का काम पूरा कर लिया गया है. यहां तीन फेज में मतदान होना है. पहले फेज का मतदान देवघर, देवीपुर और मोहनपुर प्रखंड में 22 नवंबर को होना है. मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी […]
देवघर: पंचायत चुनाव 2015 के लिए देवघर जिले के सभी प्रखंडों में नामांकन से लेकर सिंबल वितरण तक का काम पूरा कर लिया गया है. यहां तीन फेज में मतदान होना है. पहले फेज का मतदान देवघर, देवीपुर और मोहनपुर प्रखंड में 22 नवंबर को होना है. मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
हर बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम
डीसी-एसपी ने बताया कि हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. मतपत्र की सुरक्षा के लिए एक पंचायत में दो पेट्रोलिंग पार्टी और तीनों प्रखंड में कुल 137 पेट्रोलिंग पार्टियां मजिस्ट्रेट के साथ तैनात की गयी है, जबकि 24 जोनल पेट्रोलिंग पार्टी बनायी गयी है. मतदान के लिए 211 बसें लगायी गयी हैं. इस बार मोटरसाइकिल से गश्ती के लिए टीमें बनायी गयी है. इसके अलावा किसी भी तरह की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन कर सकते हैं. फ्लाइंग स्क्वायड शिकायतों पर त्वरित रेस्पांस लेगी.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस तैयार : एसपी
एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि सभी मतदान केंद्र में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बूथों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स लगाये गये हैं. पहले फेज के तकरीबन 100 हाइपर सेंसिटिव बूथ पर स्टेटिक फोर्स दिये गये हैं. वहीं सीमावर्ती इलाका जो जमुई और बांका जिले के नक्सल प्रभावित इलाके से सटा है, उन सीमावर्ती क्षेत्र के बूथों पर आइआरबी के जवानों को तैनात किया गया है. छह जगहों पर बॉर्डर सीलींग की गयी है. एसपी ने अपील की है कि मतदान के दिन चेकिंग अभियान चलेगा, लोग पुलिस को चेकिंग में सहयोग करें. साथ ही किसी भी सूरत में अादर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो. लोग शांतिपूर्ण माहौल में निर्भीक होकर मतदान करें, पुलिस इसके लिए पूरी तरह तैयार है.
कहीं-कहीं तीन पदों के लिए ही चुनाव
डीसी ने बताया कि कहीं-कहीं वार्ड मेंबर आदि पदों के लिए किसी कारणवश चुनाव नहीं हो रहे हैं. इसलिए कुछ बूथों पर तीन पदों के लिए चुनाव होंगे. वहां तीन प्रकार का मतपत्र ही रहेगा. लोगों में किसी तरह का कनफ्यूजन नहीं हो. प्रेस कांफ्रेंस में डीडीसी मीना ठाकुर, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता, डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप कुमार सिंह, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement