आब्जर्वर ने ली लेखा पंजी की जानकारीफोटो मेल से सारवां. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किये गये दैनिक व्यय संधारण पुस्तिका का शुक्रवार को प्रखंड सभागार में व्यय आबजर्वर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जायजा लिया. उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च करने वाले राशि के लेखा जोखा पंजी की जांच की. मौके पर संबंधित प्रत्याशियों से व्यय पंजियों की छाया प्रति जमा करवायी गयी. पंजी संधारण में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर आब्जर्वर द्वारा प्रखंड आरओ प्रियंका सिंह, अनिलसन लकड़ा समेत चुनाव कोषांग के कर्मियों को आय व्यय पुस्तिका के जांच एवं संधारण की जानकारी दी गई. जांच के क्रम में सीटीओ देवघर पुष्पलता, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद, अमित कुमार दास के साथ राजीव रंजन,सूरज कुमार, उमेश सिंह, दिनकर, साकेत, मुख्तार अंसारी, परवेज आलम, अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.कलस्टर बैठक में गृह भ्रमण कर सर्वे का निर्देशसारवां. क्षेत्र के बनियांडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सहिया साथी की कलस्टर बैठक की गई. इस अवसर पर विगत माह में सहिया द्वारा विभाग के निर्देश पर किये गये स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. मौके पर गृह भ्रमण कर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर निर्धारित समय पर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर शिशु ,मातृ मृत्यु दर पर कमी लाने को लेकर संस्थागत प्रसव कराने, गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने के आदि की विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक में सहिया मंजु देवी, सीता देवी, भाग्यवंती देवी, लातो देवी, शांति देवी, सोनी देवी, भारती देवी, मीना देवी, कोदो देवी आदि थे. पल्लवी कुमारी ने चलाया जनसंपर्क अभियानसारवां. जिला परिषद भाग संख्या 08 के प्रत्याशी पल्लवी कुमारी ने वनवरिया, दोंदिया, जियाखाडा, डकाय, बंदाजोरी, डहुवा, लखोरिया पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर बिष्णु राय, नितेश कुमार, आलम, अहमद मियां, अनवर मियां, बबलू यादव, संजय रवानी, चंपा देवी, निर्मला देवी, शांति देवी आदि थे. सीएस ने की उपस्वास्थ्य केंद्रों की जांचसारवां. सीएस एसएन तिवारी ने सारवां व सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने बंदाजोरी, मधुबन, बसबुटिया, सोनारायठाढ़ी, जरीया आदि सात स्वास्थ्य केंद्रों की जांच की. बताया कि कई जगहों पर एएनएम अनुपस्थित थी, जिसे लेकर संबंधित एएनएम को स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
???????? ?? ?? ???? ???? ?? ???????
आब्जर्वर ने ली लेखा पंजी की जानकारीफोटो मेल से सारवां. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किये गये दैनिक व्यय संधारण पुस्तिका का शुक्रवार को प्रखंड सभागार में व्यय आबजर्वर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जायजा लिया. उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च करने वाले राशि के लेखा जोखा पंजी की जांच की. मौके पर संबंधित प्रत्याशियों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement