21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ?????? ???? ???? ?? ?? ??? ???????????

विहिप के वरिष्ठ नेता अशोक को दी गयी श्रद्धांजलि संवाददाता, देवघरविश्व हिंदू परिषद देवघर जिला के तत्वावधान में सुभाष चौक स्थित बैद्यनाथ विहार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें विहिप के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस के जिला संघचालक डा युगल किशोर चौधरी, […]

विहिप के वरिष्ठ नेता अशोक को दी गयी श्रद्धांजलि संवाददाता, देवघरविश्व हिंदू परिषद देवघर जिला के तत्वावधान में सुभाष चौक स्थित बैद्यनाथ विहार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें विहिप के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस के जिला संघचालक डा युगल किशोर चौधरी, विहिप के जिलाध्यक्ष डा राजीव पांडेय, नेत्र विशेषज्ञ डा एनडी मिश्रा, ताराचंद जैन, पार्षद रीता चौरसिया व गौरीशंकर राय ने संयुक्त रूप से स्व सिंघल की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य वक्ता गौरीशंकर राय ने कहा कि सिंघल की सच्ची श्रद्धांजलि अयोध्या में राम मंदिर बनवा कर एवं सामाजिक समरसता लानी होगी. डा राजीव ने कहा कि वह कट्टर भारतीय विचारक थे. उनके निधन से संपूर्ण विश्व को अपूरणीय क्षति हुई है. डा एनडी मिश्रा ने कहा कि हमने पितातुल्य अभिभावक को खो दिया. डा सीताराम सिंह ने कहा कि महान कार्य का नेतृत्व करने के बाद भी अपने को संघ प्रचारक के रूप में देखते थे. इस दौरान रीता चौरसिया, डा राजीव रंजन सिंह, डा गोपाल वर्णवाल, नवल राय, चंद्र शेखर खवाड़े आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के संयोजक कृष्ण भूषण त्रिवेदी ने किया. मौके पर राकेश कुमार, ललन मिश्रा, विवके तिवारी, चंद्रकांत विकास सिंह, कुणाल सिंह, सूरज झा, राजेंद्र कुमार, पंकज सिंह, अजय यादव, नंद लाल, प्रकाश कुमार, शिवेंद्र वर्मा, सुधीर कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें