24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाढ़ी के पास जोरली तालाब में मिला शव, छात्र शुभम की हत्या

देवघर: नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन (डीएवी स्कूल गली) निवासी छात्र शुभम कुमार शर्मा (13) उर्फ गुली की हत्या कर शव को हत्यारों ने सातर रोड स्थित कुंडा थाना क्षेत्र के जोरली तालाब, ठाढ़ी में फेंक दिया. शनिवार शाम को उस क्षेत्र के ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर अजय सिंह सहित एएसआइ शिवमुनी पासवान व अजय […]

देवघर: नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन (डीएवी स्कूल गली) निवासी छात्र शुभम कुमार शर्मा (13) उर्फ गुली की हत्या कर शव को हत्यारों ने सातर रोड स्थित कुंडा थाना क्षेत्र के जोरली तालाब, ठाढ़ी में फेंक दिया. शनिवार शाम को उस क्षेत्र के ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर अजय सिंह सहित एएसआइ शिवमुनी पासवान व अजय कुमार वर्मा सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.

शनिवार शाम को मृतक का नंग-धड़ंग शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक के दाहिनी तरफ आंख व कान के पास चोट है. मृतक का कपड़ा सहित सैंडिल, बेल्ट, टूटी कलाई घड़ी व अंगूठी तालाब के बाहर रखा था, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले की सूचना पाकर पिता सुरेश कुमार शर्मा सहित अन्य मुहल्ले वासी भी घटनास्थल पहुंचे. मृतक के पिता द्वारा अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

गला दबा कर की गयी है हत्या
डीएस के अनुसार शुभम की हत्या गला दबा कर की गयी है. पोस्टमार्टम में उसके गले की हड्डी टूटी पायी गयी है. वहीं लंग्स व पेट में कुछ नहीं मिला है.

हत्यारों को मिले सजा
मृतक के पिता सुरेश कुमार शर्मा पत्रकारों से यह कहते फफक-फफक कर रो पड़े कि उन्हें कई बिंदुओं पर शंका है. पारिवारिक विवाद भी चल रहा है. वहीं कबूतर धर्मशाला का भी विवाद उनलोगों के साथ चल रहा है. चाहेंगे मामले का खुलासा हो तथा पुत्र के हत्यारों को पुलिस सजा दिलाये. अब कुछ नहीं बचा.

दो दोस्त बुला ले गये थे
पिता के अनुसार दो शुभम सहित वे लोग छठ घाट शिवगंगा से लौटे. इसके बाद सुरेश व उनकी पत्नी धूप में छत पर चले गये. नीचे में शुभम पटाखा छोड़ रहा था. दो लड़के आये और उसे बुला कर ले गये. बाद में दोपहर दो बजे तक शुभम वापस नहीं लौटा तब किरायेदार से यह पता चला. उसे परिजनों ने सभी जगह खोजा था बावजूद कुछ पता नहीं चल पाया था. पिता का कहना है कि उसे बुला कर ले जाने वाले को वे नहीं पहचानते हैं.

इकलौता था शुभम
शुभम मां-पिता का इकलौता पुत्र था. उसके पिता सुरेश शर्मा की मनिहारी दुकान कबूतर धर्मशाला में है. शुभम श्याम सुंदर शिक्षा सदन में छठी कक्षा का छात्र था.

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
मृतक की लाश का पोस्टमार्टम रात करीब सात बजे सदर अस्पताल के तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड ने किया. बोर्ड में डीएस डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिन्हा सहित डॉ शंकर लाल मुमरू व डॉ आनंद मोदी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें