पहले चरण के चुनाव में 368 वाहनों का होगा प्रयोगफोटो सिटी में वाहन नाम से. – चालकों को दिया गया एडवांस, शुक्रवार को वाहनों में भरवाया जायेगा इंधन- 21 को मतदान कर्मियों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बूथों के लिए किया जायेगा रवानासंवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के अंतर्गत 22 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की अोर से वाहन कोषांग गठित कर चुनाव प्रक्रिया संचालित कराने के लिए 848 बूथों के लिए 368 वाहनों का प्रयोग किया जायेगा. इसमें 345 प्राइवेट वाहनों में 88 बड़ी बस, 120 छोटी वाहन व गश्ती दल के लिए 137 छोटी वाहन के अलावा 23 सरकारी वाहन (जोनल दंडाधिकारी) शामिल रहेंगे. वाहनों से पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व प्रशासनिक पदाधिकारी का मूवमेंट होगा. चुनाव प्रकिया को संचालित करने के लिए जिला वाहन कोषांग की अोर से क्लब ग्राउंड परिसर में कैंप लगाया गया है. इस संबंध में कोषांग के सहायक प्रभारी डीके तांती ने बताया कि चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले वाहन चालकों को गुरुवार को एडवांस राशि दी गयी. शुक्रवार को सभी वाहनों में इंधन भरवा कर तैयार किया जायेगा. उन्हें 21 नवंबर को संबंधित बूथों के लिए रवाना किया जायेगा. जिला प्रशासन की अोर से नगर निगम के सीइअो अवधेश पांडेय को वाहन कोषांग का प्रभारी बनाये जाने के साथ डीटीअो प्रेमलता मुर्मू, डीसीअो शशि कुमार को भी शामिल किया गया है. जबकि पदाधिकारियों के सहयोग के लिए कोषांग में परिवहन कर्मी जितेंद्र प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, मनोज कुमार साह, लक्ष्मण प्रसाद, प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार समेत रोजगार सेवक शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव कार्य संचालित करने के लिए लगभग आधा दर्जन वाहनों को दो दिन पहले फोर्स लाने के लिए रवाना किया गया है.
BREAKING NEWS
???? ??? ?? ????? ??? 368 ?????? ?? ???? ??????
पहले चरण के चुनाव में 368 वाहनों का होगा प्रयोगफोटो सिटी में वाहन नाम से. – चालकों को दिया गया एडवांस, शुक्रवार को वाहनों में भरवाया जायेगा इंधन- 21 को मतदान कर्मियों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बूथों के लिए किया जायेगा रवानासंवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के अंतर्गत 22 नवंबर को पहले चरण का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement