206 मुखिया व 633 वार्ड सदस्य प्रत्याशी बचे चुनावी मैदान मेंअंतिम दिन नौ मुखिया व छह वार्ड प्रत्याशी ने लिया नाम वापससारठ बाजार. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन वापसी के अंतिम दिन नौ मुखिया व छह वार्ड सदस्य अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया है. स्क्रूटनी व नाम वापसी प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही अब 27 पंचायतों में मुखिया पद के 206 जबकि 242 वार्ड के लिए 633 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन मुखिया अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापसरेखा देवी – डिंडाकोली, सरोज देवी – मझलाडीह, रीना देवी – कैराबांक, ज्ञानी देवी – बसाहाटांड़, अनुप्रिया देवी–बामनगामा, कामदेव यादव–बोचबांध, संगीता देवी – दुमदुमीनिर्मला देवी – फुलचुवां, कल्पना सिंह – बड़बादइन वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस: मो. राजा मिर्जा-डिंडाकोली पंचायत-वार्ड संख्या 04, महेंद्र सिंह-बामनगामा पंचायत- वार्ड संख्या 06, रंजीत प्र. सिंह-बामनगामा पंचायत-वार्ड संख्या 06, विजय कुमार पंडित-कुकराहा पंचायत-वार्ड संख्या 10, रुक्मिणी देवी-कुकराहा पंचायत-वार्ड संख्या 11सिकंदर प्र. सिंह-बड़बाद पंचायत-वार्ड संख्या 12.आज मिलेगा चुनाव चिह्न आवंटनसारठ बाजार. नामांकन दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशियों को आज चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा. पर्यवेक्षक अखौरी शशांक शेखर सिन्हा व व्यय पर्यवेक्षक नवीन कुमार सिन्हा दो पालियों में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनाव व आचार संहिता संबंधी व अन्य कई विषयों पर प्रत्याशियों को जानकारी देगें. प्रथम पाली में मुखिया प्रत्याशियों के साथ सुबह 11 बजे से एक बजे तक बैठक किया जायेगा. द्वितीय पाली में 1.30 बजे से तीन बजे तक वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को जानकारी देंगे.
BREAKING NEWS
206 ?????? ? 633 ????? ????? ????????? ??? ?????? ????? ???
206 मुखिया व 633 वार्ड सदस्य प्रत्याशी बचे चुनावी मैदान मेंअंतिम दिन नौ मुखिया व छह वार्ड प्रत्याशी ने लिया नाम वापससारठ बाजार. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन वापसी के अंतिम दिन नौ मुखिया व छह वार्ड सदस्य अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया है. स्क्रूटनी व नाम वापसी प्रक्रिया संपन्न होने के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement