परमात्मा के ज्ञान से ही आत्म जागृति संभव : ब्रह्माकुमारफोटो है मेल में ……विधि संवाददाता, देवघरआत्म जागृति से ही हमें सच्चा सुख मिल सकता है, लेकिन इसे पाने के लिए परमात्मा का सच्चा ज्ञान आवश्यक है. परमात्मा के ज्ञान से ही आत्म जागृति संभव है. इसके लिए एकाग्रचितता होना अत्यावश्यक है. उक्त बातें स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में आयोजित समारोह में माउंट आबू आश्रम से आये राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहीं.उन्होंने आध्यात्मिक गूढ़ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. राजयोगी ने कहा परमशक्ति परमात्मा को भूलने के कारण ही हम काम, क्रोध, लोभ, मोह,अहंकार,ईष्या, घृणा, नफरत आदि विकार के वश में आ जाते हैं. इनसे मुक्ति पाने के लिए परमात्मा की भक्ति ही एक मात्र रास्ता है. इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजकीय सेवा केंद्र की रीता बहन ने अध्यात्मिक शक्तियों की प्राप्ति के लिए परम सता से परिपूर्ण ब्रह्म की साधना की विशेषता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अध्यात्म के ज्ञान से ही अच्छा चरित्र बनता है. इस अवसर पर काफी संख्या में भाई बहन शरीक हुए.
???????? ?? ????? ?? ?? ???? ?????? ???? : ????????????
परमात्मा के ज्ञान से ही आत्म जागृति संभव : ब्रह्माकुमारफोटो है मेल में ……विधि संवाददाता, देवघरआत्म जागृति से ही हमें सच्चा सुख मिल सकता है, लेकिन इसे पाने के लिए परमात्मा का सच्चा ज्ञान आवश्यक है. परमात्मा के ज्ञान से ही आत्म जागृति संभव है. इसके लिए एकाग्रचितता होना अत्यावश्यक है. उक्त बातें स्थानीय ब्रह्माकुमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement