कूच बिहार टूर्नामेंट में देवघर के शुभम का शानदार प्रदर्शन फोटो दिनकर के फोल्डर में शुभम के नाम से-अंतर प्रांतीय अंडर-19 कूच बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट में की उम्दा गेंदबाजी-पहले इनिंग में एक व दूसरे में झटके महती तीन विकेट-हैदराबाद में हैदराबाद टीम को एक इनिंग और 37 रनों से हरायासंवाददाता, देवघरदेवघर के शुभम कुमार सिंह ने जिला का नाम हैदराबाद में रोशन किया है. उसने अंतर प्रांतीय अंडर-19 कूच बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक मैच में चार विकेट हासिल कर झारखंड की टीम को जीत दिलायी. शुभम के प्रदर्शन से झारखंड ने हैदराबाद में हैदराबाद की टीम को एक पारी और 37 रनों से पराजित कर दिया. उसने पहली इनिंग में एक व दूसरी में तीन विकेट झटके. शुभम ने पहली इनिंग में 19 ओवर में पांच मेडन, 50 रन देकर एक विकेट झटका. जबकि दूसरी 20 ओवर में 10 मेडन 23 रन देकर तीन विकेट झटके. अगला मैच चेन्नई में होगा. झारखंड की टीम चेन्नई के लिए रवाना हो गयी. झारखंड की टीम टॉस हार गयी. हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में सभी विकेट खोकर 290 बनायी. जवाब में उतरी झारखंड की टीम छह विकेट खोकर 505 रन बना कर पारी घाेषित कर दिया. हैदराबाद की टीम दूसरी इनिंग में 178 पर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार झारखंड की टीम ने एक पारी और 37 रनों से जीत दर्ज की.
BREAKING NEWS
??? ????? ?????????? ??? ????? ?? ???? ?? ?????? ????????
कूच बिहार टूर्नामेंट में देवघर के शुभम का शानदार प्रदर्शन फोटो दिनकर के फोल्डर में शुभम के नाम से-अंतर प्रांतीय अंडर-19 कूच बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट में की उम्दा गेंदबाजी-पहले इनिंग में एक व दूसरे में झटके महती तीन विकेट-हैदराबाद में हैदराबाद टीम को एक इनिंग और 37 रनों से हरायासंवाददाता, देवघरदेवघर के शुभम कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement