हर व्रती की मुरादें पूरी करती हैं छठी मईया फोटो : दिनकर के फोल्डर में रेखा, शैल, बसंती व प्रमिला के नाम से रिनेम हैलोक आस्था का महापर्व छठ उत्तर भारत के लोगों का महत्वपूर्ण पर्व है. मन्नतें मांगते हुए भक्त छठी मईया की आराधना करते हैं. नेम-निष्ठा के साथ पर्व मनाया जाता है. छठ पूजा को लेकर कुछ महिलाओं की राय प्रभात खबर ने ली है. आइए देखें उनकी मुरादें कैसे पूरी हुई ? पिछले 11 साल तक छठ पूजा करते आ रही है. हर साल मइया को अर्घ्य देती हैं. मां के आशीर्वाद से बेटा आइएएस बना दिया. इससे बढ़ कर कुछ नहीं चाहिए. मां की कृपा से पौत्र का भी जन्म हुआ. भरा पूरा परिवार है.रेखा देवीछठ मईया की आराधना पिछले 12 सालों करती आ रही हूं. मां ने पौत्र दिया. घर में सुख शांति है. मां हर भक्तों की मुराद पूरी करती है. बस स्वस्थ रहकर मां की हर साल पूजा करती रहूूं यही कामना है.शैल देवीलगभग 11 सालों से छठ का व्रत करती हूं. मां की दया से पति को व्यापार में लाभ मिलने लगा. घर में सुख-शांति है. किसी चीज की कोई कमी नही है. आगे भी हर साल मां की आराधना करती रहूं यही कामना है.वसंती देवीपिछले 24 साल से छठ मईया की आराधना करती आ रही हूं. व्रत में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न रह जाए इसके प्रति खास ध्यान देती हूं. दो बेटी थी. मां के आशीर्वाद से पुत्र रत्न पाप्त हो गया है. बस मां की कृपा परिवार पर बनी रहे यही कामना है. प्रमिला देवी
BREAKING NEWS
?? ????? ?? ??????? ???? ???? ??? ??? ????
हर व्रती की मुरादें पूरी करती हैं छठी मईया फोटो : दिनकर के फोल्डर में रेखा, शैल, बसंती व प्रमिला के नाम से रिनेम हैलोक आस्था का महापर्व छठ उत्तर भारत के लोगों का महत्वपूर्ण पर्व है. मन्नतें मांगते हुए भक्त छठी मईया की आराधना करते हैं. नेम-निष्ठा के साथ पर्व मनाया जाता है. छठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement